TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

1 डायलॉग से अक्षय कुमार ने हिला डाला कोर्टरूम, ‘केसरी चैप्टर 2’ का दमदार टीजर रिलीज

Kesari Chapter 2 Teaser: अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' का सीक्वल 'केसरी 2' का टीजर रिलीज हुआ है, जिसने आते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी 2' का टीजर 1 मिनट 39 सेकंड का है, जिसमें अक्षय कुमार छा गए हैं।

Kesari 2
Kesari Chapter 2 Teaser : अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' का सीक्वल 'केसरी चैप्टर 2' का टीजर रिलीज हुआ है, जिसने आते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। 'केसरी' में अक्षय ने एक सिख बहादुर हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभाया था, जिसकी कहानी सारागढ़ी में हुए ऐतिहासिक युद्ध की सच्ची कहानी पर आधारित थी। इस बार अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'केसरी 2' में इतिहास का एक काला दिन जिससे कई सारी दर्दनाक यादें जुड़ी हैं, उसकी एक अनकही कहानी लेकर आ रहे हैं।

'केसरी चैप्टर 2' का टीजर आउट  (Kesari Chapter 2 Teaser)

अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी चैप्टर 2' का टीजर आज 24 मार्च 2025 को मेकर्स ने रिलीज कर दिया है, जो 1 मिनट 39 सेकंड का है। इस बार अक्षय कुमार एक वकील की भूमिका में दिख रहे हैं और उनके किरदार का नाम शंकरन नायर है। टीजर की शुरुआत में एक काली स्क्रीन दिखाई देती है और गोलियों और लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनाई देती है। शुरू के ये 30 सेकेंड की रूह कांपने वाले हैं। उसके बाद साल 1919 का अमृतसर का स्वर्ण मंदिर दिखता है और जलियांवाला बाग जाने का रास्ता यहां से है, एक बोर्ड दीवार पर दिखाई देता है।

अक्षय कुमार की ललकार  

टीजर में फिर एक आवाज आती है, 'ये सिर्फ 30 सेकेंड की फायरिंग थी। अंग्रेजों ने जलियांवाला बाग में पूरे 10 मिनट तक गोलियां चलाईं। और 12 घंटे तक जख्मियों को बाग में बंद रखा, ताकि गिद्ध उन्हें खा सकें। उन चीखों के बीच एक ललकार उठी...।' अक्षय कुमार की एंट्री होती है, जो गुरूद्वारे में माथा टेकते दिखाई देते हैं और फिर वो वकील की यूनिफॉर्म में दिखाई देते हैं। तभी एक अंग्रेज कहता है, 'आज तक क्राउन से कोई नहीं जीता है। मत भूलो कि तुम अभी भी ब्रिटिश सरकार के गुलाम हो।' अक्षय कुमार कोर्ट रूम में अंग्रेज जज को ही ललकारते दिखाई देते हैं। पूरे ट्रेलर में अक्षय का सिर्फ एक डायलॉग है, वो भी एक अपशब्द है। मगर अक्षय कुमार ने जिस तरह से जज को एक शब्द में जवाब दिया, उसे पूरा कोर्ट रूम ही हिल जाता है। इस सीन पर थियेटर में लोग खूब तालियां और सीटियां बजाने वाले हैं।

यहां देखें ट्रेलर-

कब रिलीज होगी 'केसरी चैप्टर 2' 

अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में दमदार एक्टर आर माधवन और एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी अहम रोल में दिखाई देने वाले हैं। जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी दिखाने के लिए 'केसरी चैप्टर 2' के डायरेक्शन की कमान करण सिंह त्यागी ने अपने हाथों में ली है। यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 यानी अगले ही महीने थियेटर में दस्तक देने वाली है। यह भी पढ़ें: कॉमेडियन Kunal Kamra की नेटवर्थ कितनी? यूट्यूब पर कितने फॉलोअर्स?

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.