TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

देशभक्ति की भावना के बीच छाई Kesari 2, जानें अब तक की बॉक्स ऑफिस कमाई

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल में लोगों में देशभक्ति का जुनून तेजी से बढ़ा है। देशवासी पहले से अधिक संवेदनशील हो गए हैं और इस भावना को वे मनोरंजन के माध्यम से भी अनुभव करना चाहते हैं। ऐसे समय में हाल ही में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की 'केसरी 2' एक बेहतर विकल्प बनकर सामने आई है।

भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव जारी है। ऐसे दौर में भारत के लोगों में केवल और केवल देशभक्ति की भावना देखने को मिल रही है। इसी बीच, मनोरंजन प्रेमी देशभक्ति से जुड़ी फिल्में देखना ही अधिक पसंद कर रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड की लेटेस्ट फिल्म 'केसरी 2' का नाम भी शामिल है। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 23 दिन बीत चुके हैं, लेकिन भारत ही नहीं, विदेशों में भी इसका क्रेज अभी तक कम नहीं हुआ है। आइए जानते हैं कि अक्षय कुमार की 'केसरी 2' ने अब तक कितनी कमाई की है।

'केसरी 2' का जलवा कायम

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' का रिलीज के 23वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला है। फिल्म ने भारत में शनिवार को 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की है। इससे फिल्म की घरेलू कमाई 99.15 करोड़ तक पहुंच गई है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक 32.1 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है। जिससे कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 131.25 करोड़ रुपये हो गया है।

हर हफ्ते बरकरार रहा प्रदर्शन

केसरी 2 के पहले हफ्ते की कमाई की बात करें तो 46.1 करोड़ रुपये हुई। वहीं, दूसरे हफ्ते में 28.65 करोड़ रुपये और तीसरे हफ्ते में 8.6 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया। चौथे सप्ताह की शुरुआत भी अच्छी रही है, जिससे यह साफ है कि फिल्म का क्रेज अब भी बरकरार है। खास बात यह है कि 'केसरी 2' ने सनी देओल की फिल्म 'जाट' को पीछे छोड़ दिया है, जिसे 22 दिन के अंदर ही सिनेमाघरों से हटा दिया गया था।  

विदेशों में भी दिखा फिल्म केसरी 2 का असर

'केसरी 2' का न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला है। अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में बसे भारतीय दर्शकों ने फिल्म की देशभक्ति थीम और भावनात्मक कहानी से गहरा जुड़ाव महसूस किया है। यही वजह है कि विदेशों में 32.1 करोड़ रुपये की कमाई फिल्म के अंतरराष्ट्रीय अपील को दर्शाती है। यह भी पढ़ें: Raid 2 Vs The Bhootnii Box Office Collection: ‘रेड 2’ ने सेंचुरी मारकर तोड़े रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस से गायब हुई ‘द भूतनी’

शानदार स्टारकास्ट और मजबूत कहानी

करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशन में बनी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रेजिना कैसांद्रा, अनन्या पांडे और आर. माधवन जैसे बड़े कलाकार नजर आ रहे हैं। सभी स्टार्स ने अपनी दमदार स्किल्स दिखाई हैं जिन्हें काफी पसंद भी किया गया है। फिल्म में एक शानदार कहानी को दिखाया गया है। फिल्म की कहानी में देशभक्ति, एक्शन और इमोशनल एंगल को भर-भरकर दिखाया गया है जो दर्शकों को खासतौर पर भारत और पाकिस्तान के बीच बने तनाव के बीच काफी पसंद आ रहा है। यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf नहीं होगी OTT पर रिलीज, क्यों बॉम्बे HC ने लगाई रोक?

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.