Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17' को पहला करोड़पति मिल चुका है। आदित्य कुमार नाम के एक शख्स ने इस शो में 1 करोड़ रुपये जीत लिए हैं। अब आदित्य कुमार 7 करोड़ रुपये के लिए हॉट सीट पर रिस्क लेते हुए नजर आएंगे। 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17' के पहले करोड़पति गुरुकुल नारसन, उत्तराखंड से हैं। सोनी टीवी ने जो प्रोमो शेयर किया है, उसे देखकर फैंस भी एक्साइटेड हो गए हैं। अब जल्द ही शो को एक विजेता मिल सकता है।
KBC 17 के पहले करोड़पति ने सुनाई प्रैंक स्टोरी
प्रोमो में नजर आ रहा है कि आदित्य कुमार हॉट सीट पर बैठकर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को अपने कॉलेज के दिनों का मजेदार किस्सा सुना रहे हैं। वो अपने उस प्रैंक का खुलासा कर रहे हैं जो उन्होंने अपने दोस्तों पर किया था। आदित्य कुमार ने अपने दोस्तों को कह दिया था कि वो KBC में जाने वाले हैं और पूरे हफ्ते इस प्रैंक को जारी रखा। वो दोस्तों को बस यही कहते रहे कि KBC वाले आ रहे हैं वीडियो शूट करने के लिए तो तैयार रहना। आदित्य कुमार के दोस्त इतने एक्साइटेड हो गए थे कि कोई नई शर्ट तो कोई नई पैंट सिल्वा रहा था।
1 करोड़ के सवाल के बाद दिखी टेंशन
एक हफ्ते बाद जब आदित्य कुमार से दोस्तों ने पूछा कि KBC वाले आए नहीं, तो उन्होंने तब जाकर उन्हें बताया कि वो मजाक कर रहे थे। वहीं, अब जब आदित्य कुमार को सच में KBC से फोन आया तो कोई उनकी बात मानने के लिए तैयार नहीं था। बाद में मैसेज देखकर लोगों को यकीन हुआ कि वो सच में शो में जाने वाले हैं। इस प्रोमो में बिग बी भी आदित्य कुमार की तारीफ करते हुए दिखे हैं। वो कंटेस्टंट को कहते हैं कि आप शो में ही नहीं बहुत ऊपर पहुंच गए हैं। इसके बाद एक करोड़ के सवाल के बाद की टेंशन दिखाई गई है।
यह भी पढ़ें: Netflix पर कौन-से 10 टीवी शोज आज कर रहे ट्रेंड? कॉमेडी से लेकर कोरियन तक लिस्ट में शामिल
16वें प्रश्न पर रिस्क लेंगे आदित्य कुमार
हालांकि, दिल की धड़कनें बढ़ने के बाद आदित्य कुमार को 1 करोड़ के सवाल में जीत हासिल हो गई। 1 करोड़ का सवाल क्या था? वो अभी तक रिवील नहीं हुआ है। लेकिन आदित्य कुमार की एक्साइटमेंट इस प्रोमो में देखने को मिल रही है। इस खुशी के मौके पर बिग बी ने भी उन्हें गले लगाया है। इसके बाद वो 7 करोड़ के सवाल पर जा पहुंचे और 16वें प्रश्न पर रिस्क लेने के लिए राजी हो गए। अब ये रिस्क लेकर क्या वो 7 करोड़ जीत पाएंगे? ये आने वाले एपिसोड में पता चलेगा।