KBC 16: ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, 150 मीटर तक घसीटा, खोया पैर; सुमित अंतिल की दर्द भरी कहानी सुन रोए ‘बिग बी’
KBC 16: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' ('Kaun Banega Crorepati Season 16') सोनी लिव पर आ रहा है। ऑफिशियल साइट पर पेरिस पैरा ओलंपिक 2024 (Paris Para Olympics 2024) में गोल्ड मेडल जीतने वाले सुमित अंतिल (Sumit Antil) का एक प्रोमो वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने अपनी लाइफ में आए उतार-चढ़ाव और जर्नी के बारे में बताया। एक इंसान की लाइफ में कैसे सपने चकनाचूर होते हैं, लेकिन सब कुछ खत्म होने के बाद कैसे रिवाइव किया जाता है ये कोई सुमित अंतिल से पूछे।
ट्रैक्टर ने मारी टक्कर
सुमित अंतिल ने पेरिस पैरा ओलंपिक 2024 में जैवलिन में गोल्ड मेडल जीत परिवार के साथ देश का भी नाम रोशन किया। सुमित आज बेशक वो नाम बन गए हैं जो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनकी लाइफ में सब कुछ खत्म हो गया था। दरअसल सुमित ने बताया कि वो एक दिन बाइक से कहीं जा रहे थे तभी एक ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। वो सुमित को घसीटता हुआ 100-150 मीटर तक आगे ले गया। उस हादसे में दोनों ही पैर टूट गए थे।
यह भी पढ़ें: लोगों ने कहा तू मर जा, तूफानों को चीर मंजिल पाने वाले पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप की जर्नी
टूट गया सपना
खिलाड़ी सुमित अंतिल ने बताया कि उन्होंने बचपन से ही एक सपना देखा था कि वो आर्मी में जाएं और दूसरा रेसलर बनने का सपना था। लेकिन उस हादसे ने दोनों ही सपने तोड़ दिए। सुमित को लगा कि अब वो कभी कुछ नहीं कर पाएंगे और जिंदगी में निराशा ने घर कर लिया। लेकिन जब जैवलिन देखा तो उम्मीद की किरण नजर आई और ठान लिया कि अब तो इसी में कुछ कर दिखाना है।
घरवालों पर बन गए थे बोझ
सुमित ने बताया कि उस समय तो ऐसा लगा कि सारी जिंदगी घरवालों पर बोझ बन गए हैं। लेकिन जब जैवलिन देखा तो कहीं न कहीं ये फील हुआ कि जैवलिन ने ही मेरे को चुना है। ये मेरी जिंदगी का सबसे भयंकर स्टेप था जो मैने देखा है। लगा अब जिंदगी में सब कुछ खत्म हो गया है। सुमित ने अपनी लाइफ में हार नहीं मानी और अब वो केबीसी के मंच पर बैठ पैरा ओलंपिक में जीते गोल्ड मेडल का जश्न मना रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के शुरू होने से पहले घर की इनसाइड फोटो लीक, देखें कैसा है अंदर का नजारा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.