KBC 16: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) एक ऐसा शो है जिसमें ग्लैमर नहीं बल्कि ज्ञान काम आता है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो का सीजन 16 चल रहा है। इस सीजन का एपिसोड 16 बीते दिन आया जिसमें पहले फास्टर फिंगर फर्स्ट में एक महिला ने हॉट सीट पर बैठकर अच्छा खेल खेला, लेकिन एक छोटी सी चूक की वजह से वो सिर्फ 10 हजार रुपये जीतकर वो शो से बाहर हो गईं। उसके बाद दिल्ली के रहने वाले वकील पंकज ने हॉट सीट पर अपना कब्जा किया। वकील साहब ने शानदार गेम खेलते हुए 12 लाख 50 हजार रुपये जीते।
लेकिन वो 13वें सवाल का जवाब न दे पाए और क्वीट कर लिया। हालांकि ये उनका सही फैसला था क्योंकि क्वीट करने के बाद उन्होंने जिस उत्तर को गेस किया वो गलत था। वहीं उन्होंने बताया कि वो इस सीट पर अपनी बेटी का सपना पूरा करने के लिए आए हैं। चलिए अब हम आपसे पूछते हैं उस सवाल का जवाब जिसे पंकज न दे पाए…
बेटी का सपना पूरा करने के लिए केबीसी के मंच पर
दिल्ली के रहने वाले वकील पंकज ने बीते दिन यानी 3 सितंबर 2024 को केबीसी के मंच पर अपने ज्ञान का शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अपने बारे में भी बात की और बताया की उनकी फैमिली में सभी वकील हैं। इसके साथ ही पंकज ने ये भी बताया कि इस हॉट सीट पर बैठने का उनका सपना तो था, लेकिन उनसे ज्यादा उनकी बेटी ‘काशवी’ का सपना था। वो कहते हैं कि आमतौर पर बच्चे मां-बाप का सपना पूरा करते हैं लेकिन मैं ऐसा पिता हूं जो अपनी बेटी का सपना पूरा करने के लिए इस मंच पर आया हूं।
यह भी पढ़ें: अपाहिज बेटे की मां, खास मन्नत ले नंगे पैर बैठीं हॉट सीट पर; 50 लाख के सवाल पर अटकी, क्या आप जानते हैं उत्तर?
क्या था वो सवाल जिसका नहीं था पंकज के पास जवाब
हालांकि शुरुआत से लेकर लास्ट तक पंकज ने अच्छा गेम खेला लेकिन वो 13वें सवाल का जवाब देने से चूक गए। वो तो उत्तर नहीं दे पाए लेकिन क्या आप जानते हैं उस प्रश्न का उत्तर तो ये जानने के लिए हम आपके सामने सवाल रख रहे हैं, अगर उत्तर आता हो तो आप हमें फेसबुक पर रिप्लाई कर सकते हैं।
क्या था प्रश्न और उनके ऑप्शन
किस अमेरिकी राष्ट्रपति को गोली लगने के बाद, आविष्कारक ‘अलेक्जेंडर ग्राहम बेल’ को एक मेटल डिटेक्टर से गोली ढूंढने के लिए बुलाया गया था?
1. विलियम मैकिन्ले
2. अब्रहाम लिंकन
3. जेम्स गारफील्ड
4. थिओडोर रुजवेल्ट
जान लें उत्तर
अब ये जान लेते हैं कि इस प्रश्न का उत्तर किया है। दरअसल इस सवाल का जवाब देना थोड़ा मुश्किल तो लगा क्योंकि कम ही होंगे जो इसके बारे में जानते हों। चलिए हम आपको बता देते हैं कि इसका उत्तर ऑप्शन 3 यानी जेम्स गारफील्ड है।
यह भी पढ़ें: 96 दिन तक नहीं खाया खाना, KBC 16 में 13वें सवाल से चूके कंटेस्टेंट, क्या आप जानते हैं उत्तर?