KBC 16: उस्मान के पास कभी बच्चे की फीस भरने के नहीं थे पैसे, अमिताभ के सामने छलका दर्द
KBC 16: अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति 16 सुर्खियों में छाया हुआ है। कंटेस्टेंट्स अपने ज्ञान का परिचय दे लाखों या करोड़ों रुपये जीत जाते हैं। अपना सपना पूरा करने लेटेस्ट एपिसोड में उस्मान खान ने हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई। उस्मान अपने ज्ञान को दिखाकर लखपति बन गए। वहीं अमिताभ के सामने उस्मान का दर्द छलक पड़ा। उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष को बिग बी के सामने जाहिर किया। उन्होंने बताया कि एक समय था जब मेरे पास अपने बच्चे की स्कूल फीस भरने के भी पैसे नहीं थे। आइए आपको बताते हैं उस्मान ने बिग बी को क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: Salman Khan बॉलीवुड में कब-कब बने ‘प्रेम’? असली जिंदगी में रियल प्रेम को तरसे
उस्मान के प्रयासों ने अमिताभ को किया हैरान
अमिताभ बच्चन भी उस्मान के प्रयासों को देखकर हैरान रह गए। उस्मान ने कहा कि सर मेरे पिता किसान हैं और मैं उनके साथ ही खेती करता हूं। इसी कमाई से परिवार चलता है। बिग बी ने इसके बाद झिझकते हुए कहा कि आपने इससे कितना कमाया है। इस पर उस्मान ने कहा कि सर कोई निश्चित राशि तो नहीं है, ये सब फसलों पर निर्भर करता है।
सात महीने तक नहीं भरी फीस
साथ ही उन्होंने बताया कि कई बार ऐसा होता है कि जब जेब में बिल्कुल भी पैसे नहीं होते। मैंने हाल ही में अपने बेटे की सात महीने की स्कूल फीस जमा करवाई है। मेरे पास इतने भी पैसे नहीं थे कि मैं अपने बेटे की स्कूल फीस दे पाता। मैं स्कूल का आभारी हूं कि फीस न मिलने के बाद भी उन्होंने मेरे बेटे की पढ़ाई में कोई रुकावट नहीं आने दी। मैं केबीसी के मंच पर भी अपने बेटे और उसकी शिक्षा के लिए आया हूं।
रोज केबीसी में ऑनलाइन लेते थे भाग
उस्मान ने आगे कहा कि मैं कोई और जॉब भी नहीं कर सकता क्योंकि मैं इतना पढ़ा-लिखा नहीं हूं। साथ ही मैं किसी और के लिए मजदूरी भी नहीं कर सकता। इसलिए मैंने अपने पिता के साथ खेती करना का फैसला लिया। गांव में रात 9 बजे का समय रात के 2 बजे जैसा होता है सब सो जाते हैं। लेकिन मैं केबीसी देखने के लिए जागता था और टीवी के सामने बैठ जाता था। वहीं हर दिन ऑनलाइन भी भाग लेता था।
बिना किसी हेल्पलाइन के पहुंचे 10वें सवाल तक
शो की बात करें तो उस्मान बिना किसी हेल्पलाइन के आसानी से 10वें सवाल तक पहुंच गए। उस्मान ने बिग बी को बताया कि उन्हें घूमने-फिरने के शौकीन हैं। वो घरवालों को भी बाहर घुमाने ले जाना चाहते हैं लेकिन उनके व्यस्त काम की वजह से टाइम नहीं मिल पाता।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से एक कंटेस्टेंट हुआ बेघर! डॉन्ट वरी, Karanveer और Eisha नहीं वो
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.