TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

KBC 16: 260 रुपये लाया आदिवासी करोड़पति बनने के कगार पर, जर्नी सुन अमिताभ भी भावुक

KBC 16: कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर बीते दिन के एपिसोड में बंटी वाडिया नाम के कंटेस्टेंट ने फास्टर फिंगर फर्स्ट का उत्तर दे हॉट सीट पर जगह पक्की कर ली, उन्होंने मंच पर अपनी स्ट्रगल से भरी लाइफ के बारे में भी बात की जिसे सुन अमिताभ बच्चन के साथ ऑडियंस भी इमोशनल हो गई...

इमेज क्रेडिट: स्क्रीनशॉट
KBC 16: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। इस शो में एक ऐसा कंटेस्टेंट आया है जो आदिवासी परिवार से आता है। उसका नाम है बंटी वडिया (Bunty Vadiva) जिसने अपने असाधारण ज्ञान का परिचय देते हुए लाजवाब खेल खेला। विपरीत परिस्थितियों ने उनकी हिम्मत को नहीं तोड़ा और उन्होंने परिश्रम करते हुए ज्ञान का भंडार भरा। अब तक कोई भी केबीसी 16 के सेट पर करोड़पति नहीं बना, अब बंटी इस सवाल का जवाब दे 1 करोड़ जीत पाते हैं या नहीं ये तो आज के एपिसोड में पता चलेगा। आज हम बंटी की कहानी पर एक नजर डालते हैं कि कैसे वो विपरीत परिस्थितियों में भी पढ़ते गए आगे बढ़ते गए और आज केबीसी के मंच पर पहुंच पहले आदिवासी कंटेस्टेंट बन गए हैं।

घर में नहीं था टीवी फिर कैसे पता चला केबीसी के बारे में

शायद ही आज के समय में ऐसा कोई घर हो जहां टीवी न हो। लेकिन केबीसी के मंच पर आए बंटी वाडिया वो हैं जिनके घर में टीवी नहीं है। उन्होंने बताया कि उनके पास पढ़ाई करने के लिए भी पैसे नहीं थे। माता-पिता ने मजदूरी करके उन्हें पढ़ाया। जब वो 12वीं में थे तो उनके पास मोबाइल आया और उन्होंने उसी के जरिए जाना की एक ऐसा भी शो है जिसमें ज्ञान के दम पर एंट्री होती है और पैसों की भी कमाई होती है। फिर क्या था मेहनत की और आज केबीसी के मंच पर हॉट सीट पर बैठे हैं और 25 लाख रुपये बीते दिन तक जीत चुके हैं। यह भी पढ़ें: ‘बेटी का शव देख विचलित हो गई थीं’, ग्यारह-ग्यारह के इमोशनल सीन पर गौतमी कपूर का रिएक्शन

260 रुपये लेकर आया था केबीसी के सेट पर

बंटी वाडिया एक गरीब आदिवासी परिवार से आते हैं। उन्होंने खुद केबीसी के मंच पर इस बात का जिक्र किया की वो जब इस सेट पर आए थे और खेल शुरू किया था तो उनके अकाउंट में सिर्फ 260 रुपये ही थे। लेकिन अब वो मालामाल हो गए हैं। बंटी ने अमिताभ बच्चन के माध्यम से ही अपने पिता को पहली कमाई का चेक समर्पित किया। इस पल पर सभी भावुक हो गए थे। बंटी ने कहा कि वो सबसे पहले अपने पिता का कर्ज चुकाएंगे। बंटी ने बताया कि वो केबीसी के ऑडिशन के लिए सेट पर अपने दोस्त के साथ बस में एक टांग पर खड़े होकर आए थे। ये उनकी तपस्या थी जिसका आज फल मिल गया।

कितने पढ़े लिखे हैं बंटी वाडिया

आदिवासी परिवार का बेटा बंटी वाडिया की पढ़ाई में रुचि रही है। उन्होंने गरीबी में भी अपनी पढ़ाई को नहीं छोड़ा और कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया। बंटी अभी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के तहत ग्रेड 3 पद की तैयारी में लगे हैं। बंटी ने अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में अपनी लाइफ और जर्नी के बारे में जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उनके घर में लाइट भी नहीं थी तो फोन के टॉर्च की रोशनी से वो पढ़ाई करते थे। यह भी पढ़ें:  बॉलीवुड इंडस्ट्री का ऐसा डायरेक्टर, जिसे काटते ही मर गया सांप, सच्चाई कुछ और निकली

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.