TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

KBC 16: बिग बी को क्यों याद आए पिता हरिवंश राय बच्चन? कंटेस्टेंट के सामने सुनाया यादगार किस्सा

KBC 16: 'कौन बनेगा करोड़पति' के लेटेस्ट एपिसोड में झारखंड से कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने हॉट सीट पर जगह बनाई। सेट पर अमिताभ बच्चन ने पिता हरिवंश राय बच्चन को याद किया। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

KBC 16: अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति में कंटेस्टेंट्स अपने ज्ञान का परिचय देकर लखपति बन जाते हैं। वहीं अगर किस्मत अच्छी होती है तो करोड़पति भी बन जाते हैं। लेटेस्ट एपिसोड में झारखंड के धनबाद से कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई। कौशलेंद्र सरकार और कोयला खरीदारों के बीच मिडिएटर का काम करते हैं। वहीं हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठने के बाद उन्होंने एक किस्सा भी शेयर किया जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने भी अपने पिता हरिवंश राय बच्चन से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया। आइए आपको भी बताते हैं आखिर वो किस्सा क्या था?

अमिताभ की मूवी 'कोयला' का जिक्र

कौशलेंद्र ने अमिताभ के सामने कहा, 'कोयले की बात करते हुए कहा कि मुझे याद है आपने झरिया चासनाला आपदा के बाद काला पत्थर की शूटिंग की थी। वो घटना ऐसी थी जो आज भी लोगों को याद है। ये घटना एक बांध के टूटने के कारण हुई थी और शूटिंग के दौरान भी आप पर वो दूषित पानी छिड़का गया था, जिससे आपके स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ा। लेकिन इसके बाद भी आपने फिल्म से कोई ब्रेक नहीं लिया और शूटिंग जारी रखी। ये वाकई बहुत इंस्पायरिंग है।' यह भी पढ़ें: Netflix पर री-रिलीज हुई ये 5 फिल्में, लिस्ट में Salman Khan की भी 2 मूवीज

कौशलेंद्र ने बिग बी से पूछा सवाल

कौशलेंद्र ने आगे कहा कि इस घटना के बारे में आपके पिता हरिवंश राय बच्चन ने भी अपनी एक किताब में लिखा था। साथ ही आपके बारे में भी कुछ बातें शेयर की थी। उन्होंने लिखा कि आप उत्तर दिशा की साइड मुंह करके खाना खाते हैं जिसे महाभारत प्रथा से जोड़ा गया। कहा जाता है कि जो व्यक्ति उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके खाता है उसे सत्य की प्राप्ति होती है। वहीं इस पर हरिवंश राय ने बेहद खूबसूरती से लिखा था कि मुझे सत्य की जरूरत है और अमिताभ को दीर्घायु की। वहीं इसके बाद कौशलेंद्र ने अमिताभ से भी पूछा कि आपको क्या चुनेंगे सत्य या फिर दीर्घायु? कौशलेंद्र के इस सवाल का जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन बोले कि अगर मुझे चुनने का मौका मिलता है तो मैं सत्य ही चुनूंगा। क्योंकि सत्य के ऊपर में दीर्घायु नहीं चुन सकता। सत्य की कीमत दीर्घायु से कहीं ज्यादा बड़ी है।

अमिताभ ने पिता को किया याद

वहीं अमिताभ ने अपने पिता को याद करते हुए एक किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने कहा, 'हमारे घर में एक खाने की गोल मेज होती थी। खाना खाते समय मेरा मुंह उत्तर की तरफ होता था और बाबूजी का मुंह पूर्व की तरफ होता था। वो मुझसे अक्सर कहते थे कि आप आयुष्मान हो बस हमारे लिए इतना ही काफी है।' यह भी पढ़ें: Shark Tank 4 ने OTT पर ली एंट्री, कमाल के बिजनेस आइडिया के लिए यहां देखें शो

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.