विकास सेठी के बाद इस फेमस एक्ट्रेस का निधन, फिल्म इंडस्ट्री को झटका
Kaviyoor Ponnamma Death: मनोरंजन जगत से लगातार बुरी खबरें आ रही हैं। बीते 2 हफ्ते में पहले विकास सेठी की मौत, फिर मलाइका अरोड़ा की के पापा का निधन और दो दिन पहले हिमेश रेशमिया के पिता ने भी दुनिया को कहा अवलिदा। अब एक और एक्ट्रेस की मौत की खबर से फिल्म इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है। बीते दिन शुक्रवार यानी 20 सितंबर को साउथ की दिग्गज एक्ट्रेस कवियूर पोन्नम्मा ने अपनी अंतिम सांस ली। वो 79 साल की थी, और कई दिनों से बीमार चल रही थीं। एक्ट्रेस को इजाल के लिए केरल के कोच्चि के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उनका निधन हो गया।
कब की थी एक्टिंग करियर की शुरुआत
बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1950 के दशक में की थी। केरल में फिल्म प्रेमियों के कवियूर एक ऐसा नाम है जिसे हर कोई जानता है। उन्होंने पर्दे पर निभाई गई अनगिनत बार मां की भूमिका को निभा लोगों का दिल जीता। छह दशकों से अधिक के अपने शानदार करियर में, उन्होंने 700 से अधिक फिल्मों में काम किया है और चार बार केरल राज्य फिल्म पुरस्कार सहित कई पुरस्कार जीते हैं।
कब होगा अंतिम संस्कार
कवियूर पोनम्मा का अंतिम संस्कार शनिवार, 21 सितंबर को होगा। पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए शनिवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक म्यूनिसिपल टाउनहॉल में रखा जाएगा। इसके बाद बाद उन्हें अलुवा में उनके घर पर ले जाया जाएगा, जहां परिसर में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मेरी बॉडी पर बोलने का अधिकार किसी को नहीं, Surabhi की पोस्ट पर सोशल मीडिया पर हंगामा
सुपरस्टार मोहनलाल को लगा झटका
साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल ने कवियूर पोन्नम्मा के साथ कई फिल्मों में काम किया है। दोनों ने साथ में 'किरीदम', 'वियतनाम कॉलोनी', 'दशरथम' और 'भारतम' जैसी कई फिल्में की हैं। इन सभी मूवी में वो एक्ट्रेस के बेटे की भूमिका में नजर आए है। ऐसे में अपनी ऑनस्क्रीन मां के मरने की खबर से एक्टर को झटका लगा है।
फेसबुक पर शेयर किया इमोशनल नोट
एक्टर ने फेसबुक पर एक इमोशनल नोट शेयर किया है जिसमें लिखा- कभी भी बेटे की तरह 'एक्टिंग' नहीं करनी पड़ी, क्योंकि वह उन किरदारों को 'जी रहे' हैं। उन्होंने अपनी बेटी को याद करने के लिए प्यार से चूमते हुए एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की। ममूटी ने भी अपनी बेटी की एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह उनके गाल पर किस कर रही हैं।
सुरेश गोपी ने दी श्रद्धांजलि
एक्टर सुरेश गोपी ने भी दिग्गज अभिनेत्री को श्रद्धांजलि दी और वो भावुक हो गए। वीमेन इन सिनेमा कलेक्टिव (डब्ल्यूसीसी) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा, "मलयालम सिनेमा में मां की भूमिका निभाने वाली कवियूर पोन्नम्मा की उपलब्धियों को हम सलाम करते हैं। पिछले 65 वर्षों से हमने उन्हें कई प्रदर्शनों के साथ स्क्रीन पर चमकते देखा है।
केरल राज्य पुरस्कार सहित प्रशंसा और पुरस्कार जीतकर उन्होंने सभी का सम्मान अर्जित किया। कई बाधाओं के बावजूद उनका करियर शानदार रहा। हम एक महान अभिनेता, कवियूर पोन्नम्मा को अपना सम्मान देते हैं।"
यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai के एक्सीडेंट से दो रात सो नहीं पाए थे अमिताभ, 21 साल पहले का किस्सा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.