Kaun Banega Crorepati 17: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने मोस्ट पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 17' की वजह से सुर्खियों में हैं. ये एक ऐसा शो है जिसने कई लोगों की जिंदगी को पूरी तरह से बदलने का काम किया है. इसके अलावा इस शो ने और शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट्स को खास सीख भी दी है. ऐसी एक बहुत जरूरी सीख अमिताभ बच्चन ने शो के एक नन्हे कंटेस्टेंट को दी, जिसके ओवरकॉन्फिडेंट होने की वजह से उसे हॉट सीट पर बैठने के बाद शो से खाली हाथ लौटना पड़ा. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. चलिए आपको पूरा मामला समझाते हैं.
मुझे खेल के नियम मत समझाना…
वायरल हो रहे वीडियो में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर एक बच्चा बैठा होता है, जो बड़ी ही बदतमीजी से अमिताभ बच्चन के साथ बात कर रहा होता है. शो के चिल्ड्रेन स्पेशल एपिसोड के इस कंटेस्टेंट का नाम इशित भट्ट है, जो गुजरात के गांधीनगर का रहने वाला है और 5वीं क्लास में पढ़ता है. जब गेम शुरू करने से पहले अमिताभ बच्चन खेल के नियमों को समझाना शुरू करते हैं, तभी इशित भट्ट उन्हें बीच में ही टोक देते हैं. इशित कहते हैं कि 'मुझे नियम पहले से ही पता है, इसलिए आप अभी मुझे नियम समझाने मत बैठना.'
यह भी पढ़ें: ‘कोई काम मिला क्या?’ Dabangg डायरेक्टर पर सलमान खान का पलटवार
'रामायण' से जुड़ा सवाल
इसके बाद जब अमिताभ बच्चन उनसे पहला सवाल पूछते हैं, जिसका जवाब इशित ऑप्शन सुने बिना ही दे देते हैं. इसी तरह उन्होंने अगले कुछ सवालों के जवाब दिए. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने 'रामायण' से जुड़ा एक मुश्किल सवाल पूछा, इस पर इशित ऑप्शन का इंतजार करने लगे. उन्होंने कहा कि 'अरे ऑप्शन तो डालो.' इसके बाद जब उन्हें ऑप्शन दिए गए तो उन्होंने फिर से चिल्लाते हुए कहा, 'सर, मेरे जवाब पर लॉक लगाओ, उस एक में क्या उसमें 4 लॉक लगाओ.' लेकिन उनका यह गलत साबित हुआ और उन्हें शो से खाली हाथ लौटना पड़ा.
यह भी पढ़ें: ‘उनकी नई फिल्म सिकंदर से बड़ी…’, एआर मुरुगादॉस पर सलमान ने कसा तंज, जानें क्या बोले भाईजान
ओवरकॉन्फिडेंस में गलती कर देते हैं बच्चे
इशित के सवाल का जवाब न देने पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि 'कभी-कभी बच्चे ओवरकॉन्फिडेंस में गलती कर देते हैं.' शो में 'रामायण' से जुड़ा सवाल ये था कि वाल्मीकि रामायण का प्रथम अध्याय क्या है? इसी सवाल का गलत जवाब देकर वे शो से बाहर हो गए.