KBC 16: अमिताभ बच्चन के शो पर जाने का कैसे मिलेगा मौका? क्या है पूरा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
Kaun Banega Crorepati 16
Kaun Banega Crorepati Selection Process: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपना पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' लेकर लौट रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने शो का नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और ज्यादा बढ़ा दिया है। वीडियो में अमिताभ बच्चन हॉट सीट के सामने खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। अपने नए अंदाज से बिग बी ने फैंस का दिल जीत लिया है। इस बीच कई लोग यह जानने के लिए उतावले हैं कि आखिर 'कौन बनेगा करोड़पति 16' कब से शुरू हो रहा है और वो खुद अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट तक कैसे पहुंच सकते हैं? अगर आप भी इस शो में जाने का ख्वाब देख रहे हैं तो आज हम आपको इसका पूरा प्रोसेस बताएंगे।
कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन?
अमिताभ बच्चन के गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में हिस्सा लेने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में सोनी लिव एप्लीकेशन इंस्टॉल करनी होगी। इसके बाद आपको केबीसी रजिस्ट्रेशन पर जाकर पूछे गए क्विज का जवाब देना होगा। जो भी प्रोसेस होगा उसे फॉलो करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन कंफर्म हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: सोते समय महिलाओं से रेप करता था मशहूर सिंगर, तीन के यौन शोषण में पाया गया दोषी
SMS के जरिए भी रजिस्ट्रेशन
आप चाहें तो SMS के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल के मैसेज बॉक्स में KBC टाइप करना होगा। स्पेस देकर रजिस्ट्रेशन में पूछे गए सवाल का जवाब (A B C या D) के आधार पर देना होगा। इसके बाद उम्र और जेंडर लिखकर उसे 509093 पर भेज देना होगा। इसके अलावा वेबसाइट http://www.sonyliv.com पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
हॉट सीट तक ऐसे मिलेगा मौका
जब रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा और सवाल का सही जवाब दिया गया होगा उसके बाद सिलेक्ट लोगों को 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के लिए चुना जाएगा। यहां पहुंचने पर सबसे पहले 11 लोगों को सिलेक्ट किया जाएगा जिनसे फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट सवाल पूछा जाएगा। जिसका जवाब सबसे कम सेकेंड में मिलेगा उसे अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलेगा।
कब और कहां देख सकेंगे शो?
आपको बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति 16' 12 अगस्त से रात 9 बजे सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होने जा रहा है। इसके अलावा शो को सोनी लिव ऐप पर भी देखा जा सकता है। गौरतलब है कि यह शो साल 2000 से शुरू हुआ था। इसके बाद से अमिताभ बच्चन का यह शो लगातार दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। आज यह गेम शो टीवी का सबसे पॉपुलर गेम शो बन चुका है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.