TrendingKBC 16Bigg Boss 18Raj kapoor 100th Birthdaymohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

दवा की दुकान चलाने वाली पंकजिनी बनेंगी करोड़पति, 24 साल बाद KBC 16 में चमकेगी किस्मत

KBC 16: सोनी टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' पिछले 16 सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है। अमिताभ बच्चन के सामने इस बार एक ऐसी महिला कंटेस्टेंट बैठी है, जो अब इस सीजन की दूसरी करोड़पति बन इतिहास रच सकती हैं।

KBC 16 पंकजिनी दास और अमिताभ बच्चन प्रोफाइल फोटो
Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन लंब समय से अपने टीवी शो के जरिए दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं। सोनी टीवी पर आने वाला ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ आज भी लोगों के बीच काफी फेमस है। अब केबीसी का सीजन 16 आ रहा है, जिसे अपना फर्स्ट करोड़पति भी मिल चुका है। अब शो के पूरे 25 साल पूरे होने पर शो को एक और करोड़पति मिलने के चांस है, जिसका प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सबसे खास बात यह है कि केबीसी 16 का दूसरा करोड़पति एक महिला बनने वाली है, जो शायद नया इतिहास रचेंगी।

केबीसी ने पूरे किए 25 साल

सोनी टीवी पर आने वाले 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati 16) ने अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं और ऐसे में शो में सेलिब्रेशन चल रहा है। केबीसी 16 का नया प्रोमो वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक महिला हॉटसीट पर बैठी खुशी से उछलती दिखाई दे रहे हैं। 50 लाख के सवाल का जवाब देकर यह महिला अब अगले पायदान पर पहुंच गई है और वो करोड़पति बनने से सिर्फ एक सवाल दूर है। यह भी पढ़ें: सिर्फ 20 करोड़ में बनी,कमा डाले 200 करोड़, 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म में नहीं कोई सुपरस्टार

कौन हैं पंकजिनी दास

अमिताभ बच्चन के सामने 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में हॉटसीट पर इस बार ओडिशा के कटक से आई महिला बैठी हैं, जिनका नाम पंकजिनी दास है। केबीसी 16 में हर गांव-शहर से लोग आते हैं और हर बार अपने ज्ञान के दम पर वो लखपति और करोड़पति बनकर निकलते हैं। इस बार पंकजिनी दास आई हैं, जिन्होंने अपनी नानी की दवाई की दुकान चलाकर परिवार का गुजारा किया है।

24 साल इंतजार हुआ खत्म

'कौन बनेगा करोड़पति 16' में 50 लाख के सवाल का जवाब देकर लखपति बनने वाली पंकजिनी दास को उनके बेटों ने काफी सपोर्ट किया था। अमिताभ बच्चन के सामने पंकजिनी दास ने बताया कि वो पिछले 24 साल से शो के लिए ट्राई कर रही थीं। अब इतने लंबे समय के इंतजार के बाद वो हॉटसीट पर बैठ पाई हैं और शायद उनके इसी इंतजार का फल अब उनको मिलने जा रहा है।

केबीसी 16 का पहला करोड़पति कौन?

अमिताभ बच्चन के सामने कई कंटेस्टेंट्स आए हैं और उन्होंने कई गंभीर सवालों के जवाब दिए हैं। मगर केबीसी 16 को अभी तक सिर्फ एक ही करोड़पति मिल पाया है, जो जम्मू कश्मीर से था। जी हां, केबीसी 16 का पहला करोड़पति चंदर प्रकाश बने थे, जिन्होंने इस सीजन इतिहास रचा था। अब देखना होगा कि क्या उनके बाद अब इस सीजन को दूसरी करोड़पति एक महिला मिल पाती है या नहीं। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: चुम की दबंगई ने घरवालों के उड़ाए होश, शिल्पा-विवियन की भी कर दी बोलती बंद

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.