Thursday, 19 September, 2024

---विज्ञापन---

फेमस एक्ट्रेस गिरफ्तार, जो कर्ज चुकाने को बनना चाहती थी सेक्स वर्कर, सर्जरी को भी पैसे नहीं

Katie Price Arrested: फेमस एक्स मॉडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। केटी प्राइस पिछले काफी समय से 760,000 पाउंड के अपने दिवालियापन मुकदमे के तहत सुर्खियों में बनी हुई हैं और इस बीच वो अदालत में पेश होने के बजाय तुर्की में छुट्टियां मना रही थीं...

katie price
इमेज क्रेडिट: Social Media

Katie Price Arrested: हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस केटी प्राइस (Katie Price) को यूके पुलिस (U.K Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल वो कर्ज में डूबी हुई हैं और उनके पास न तो उधार चुकाने के पैसे हैं और न ही अपनी सर्जरी कराने के लिए। पूर्व मॉडल रह चुकीं केटी को तुर्की से लौटते वक्त पुलिस ने हिरासत (Katie Price Arrested) में लिया और उन्हें लोगों ने पुलिस वैन में जाते देखा। इस दौरान भी केटी बिंदास दिखीं और पुलिस वैन में ही लिपस्टिक लगाती हुई और वेब के कश लेती हुई दिखीं।

मेट पुलिस ने की स्टार के गिरफ्तारी की पुष्टि

मेट पुलिस ने रियलिटी टीवी स्टार की केटी प्राइस की गिरफ्तारी की पुष्टि की, जो हिरासत में भेजे जाने से पहले शाम 7.45 बजे हुई। अब वो अदालत में पेश होने वाली है। केटी जब पुलिस हिरासत में थीं तो उस दौरान उन्होंने अपने फेस और सिर पर काले रंग की पट्टी सी की हुई थी।

जानकारी के लिए बता दें कि केटी प्राइस को यूके एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है क्योंकि वह तुर्की में £10,000 का फेसलिफ्ट करवाकर लौट रही थीं। मामले की ‘गंभीरता’ को स्वीकार करते हुए, प्राइस ने कहा कि उनके साथ ‘अपराधी की तरह’ व्यवहार किया जा रहा है और कहा कि ‘दुर्भाग्यपूर्ण वित्तीय परिस्थिति’ ने उन्हें ‘अपराधी या बुरा व्यक्ति’ नहीं बनाया है।

यह भी पढ़ें: सेक्स वर्कर बनेंगी मशूहर स्टार? कर्जे में डूबी, नहीं है सर्जरी के पैसे

केटी हुईं कंगाल

जानकारी के लिए बता दें कि केटी प्राइस को पिछले मंगलवार को £760,000 की दिवालियापन अदालत की कार्यवाही के अदालत मं पेश होना था। लेकिन वो अदालत में पेश होने के बजाय तुर्की में वेकेशन इंजॉय करती दिखीं और वहां उन्होंने फेस लिफ्टिंग भी करवाई।

कर्ज से छुटकारा पाने के लिए केटी ने बनाया था ये प्लान

अब आपको ये बता दें कि कर्ज में पूरी तरह से डूबी केटी प्राइस ने इस मुसीबत से छुटकारा पाने के लिए एक प्लान बनाया है। इस प्लान के बारे में केटी ने अपनी बुक में बताया है। उन्होंने लिखा कि वो इस दिवालियापन से डरती नहीं हैं, बल्कि इससे बाहर निकलने का रास्ता बना लिया है। शॉकिंग खुलासा करते हुए केटी ने अपनी बुक में लिखा है कि वो अपने कर्ज को खत्म करने के लिए जरूरत पड़ने पर एस्कॉर्ट यानी सेक्स वर्कर के तौर पर काम करेंगी।

यह भी पढ़ें: चाइल्ड आर्टिस्ट जिस पर इंजेक्शन लगा जवान होने के लगे आरोप

First published on: Aug 09, 2024 08:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.