TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

गणेश विसर्जन में कान फाड़ू शोर, Kashish Kapoor ने उठाए सवाल

टीवी एक्ट्रेस कशिश कपूर ने गणेश विसर्जन के दौरान तेज और कानफाड़ू शोर पर नाराजगी जताई। उन्होंने सवाल किया कि दूसरों को परेशान करके भक्ति कैसी हो सकती है।

गणेश विसर्जन की धूम में जहां लोग उत्सव मना रहे थे, वहीं टीवी एक्ट्रेस कशिश कपूर ने शोर-शराबे पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उनका कहना है कि भक्ति का मतलब दूसरों को परेशान करना नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Baseer बने घर के अगले कप्तान, Bigg Boss 19 के घर में बड़े बदलाव!

क्यों गुस्साईं कशिश कपूर?

‘बिग बॉस 18’ फेम कशिश कपूर ने गणपति विसर्जन के दौरान बज रहे अत्यधिक तेज ढोल-ताशों से अपनी परेशानी जाहिर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि वे 20वीं मंजिल पर रहती हैं और उनके घर की खिड़कियां-दरवाजे बंद होने के बावजूद उन्हें उस तेज आवाज से सिर में दर्द हो गया। 

‘दूसरों को परेशान करके भक्ति कैसे?’

वीडियो में कशिश ने सीधे सवाल उठाया, ‘दूसरों को परेशान करके कौन सी भक्ति होती है?’ उन्होंने बताया कि विसर्जन उत्सव है, उन्हें उसमें जाना पसंद है, लेकिन ढोल-ताशों का 3.5 घंटे तक चलना कहीं तो हद भी होती है। वे पूछती हैं कि क्या भगवान इतना ही प्रभावित होंगे कि लोग इतनी देर शोर मचाकर पूजा करें?

संयम की सलाह और समर्थन की उम्मीद

कशिश ने लोगों से विनम्रता से आग्रह किया, उत्सव हो, मगर ‘थोड़ा लॉजिकल और रिजनेबल वॉल्यूम पर बजाओ’, क्योंकि भगवान उनकी भक्ति समझेंगे। उन्होंने यह भी माना कि लोग शराब के नशे में शोर कर रहे होंगे। इस पोस्ट पर कुछ लोगों ने उनका समर्थन किया, वहीं कुछ ने ट्रोल भी किया।

यह भी पढ़ें: कौन हैं एक्टर Ashish Kapoor? जिन्हें पुणे से किया गया गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.