Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Teaser: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन का जन्मदिन है. इस खास मौके पर कार्तिक ने फैंस को एक खास तोहफा दिया है. दरअसल, कार्तिक आर्यन के 35वें जन्मदिन पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का टीजर रिलीज किया गया है. 25 दिसंबर, 2025 को रिलीज होने वाली फिल्म के टीजर में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की झलक मिल रही है, जो कि बहुत ही कमाल की लग रही है. चलिए आपको बताते हैं कि 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का टीजर कैसा हैं?
कैसा है फिल्म का टीजर?
फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का टीजर बहुत ही कॉमिक और रोमांटिक है. 1 मिनट 34 सेकंड के टीजर में रूमी (अनन्या पांडे) और रे (कार्तिक आर्यन) के बीच पहले खट्टी-मिठी नोक-झोक देखने को मिलेगी. उसके बाद दोनों के बीच का रोमांस दिखेगा. टीजर में यह संकेत दिया गया है कि कैसे ऑपोजिट पर्सनालिटी होने के बावजूद हुकअप कल्चर के रूमी और रे एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं.
कार्तिक का बर्थडे रिटर्न गिफ्ट
एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने कार्तिक को जन्मदिन की बधाई देते हुए X पर फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का टीजर शेयर किया. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'रे, तुम्हारी रूमी की तरफ से जन्मदिन मुबारक हो। तुम्हें मेरा तोहफा और सबके लिए हमारा रिटर्न गिफ्ट #TuMeriMainTeraMainTeraTuMeri का टीजर रिलीज़ हो गया है'
फिल्म का डायरेक्शन
धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को समीर विद्वांस ने डायरेक्ट किया है. इसके अलावा, फिल्म को करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, शरीन मंत्री केडिया, किशोर अरोड़ा और भूमिका तिवारी ने प्रोड्यूस किया है.