‘Pushpa 2’ गर्ल संग ‘इश्क’ लड़ा रहे हैं कार्तिक आर्यन? फैमिली पार्टी में दिखी बॉन्डिंग
Kartik Sreeleela
Kartik Aaryan Dating Rumors: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन एक बार फिर अपने लव लाइफ के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। कार्तिक आर्यन का नाम अब तक कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ जुड़ चुका है और इस बार उनका नाम साउथ की एक जानी-मानी एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जा रहा है। कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो उस हसीना संग दिख रहे हैं। हालांकि जैसे ही कैमरा उस एक्ट्रेस की तरफ घूमता है, तो वो खुद को छुपाने लगती है, जिसने लोगों के शक को हवा दी है।
यह भी पढ़ें:Tamannaah Bhatia-Vijay Varma का हुआ ब्रेकअप? बस दोस्त बनकर रहेगा पावर कपल!
किस हसीना पर आया कार्तिक का दिल? (Kartik Aaryan Dating Rumors)
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि कार्तिक की नई को-स्टार है, जिन्हें आप फिल्म 'पुष्पा 2' में देख चुके हैं। 'पुष्पा 2' के आइटम सॉन्ग 'किसिक' से पॉपुलर होने वाली एक्ट्रेस श्रीलीला को कार्तिक आर्यन के साथ उनकी एक फैमिली फंक्शन में स्पॉट किया गया है। जहां इन दोनों स्टार्स ने खूब सारी मस्ती और धमाल किया है और श्रीलीला तो डांस करती भी नजर आई हैं।
श्रीलीला-कार्तिक का वायरल वीडियो (Kartik Aaryan Dating Rumors)
साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला और कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें श्रीलीला सबके साथ डांस कर रही हैं और पीछे कार्तिक वीडियो बना रहे हैं। तभी कुछ होता है और श्रीलीला हंसते हुए पीछे चली जाती हैं और कार्तिक भी हंसते हुए अपना फोन नीचे कर लेते हैं। कार्तिक और श्रीलीला की बॉन्डिंग देख हर कोई यही सोच रहा है कि यह दोनों चोरी-चुपके एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
Sreeleela at kartik aaryan's sister celebration
byu/Medium_Bicycle_1004 inBollyBlindsNGossip
किस पार्टी में साथ दिखे कार्तिक-श्रीलीला
बता दें कि कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका के लिए यह खास पार्टी रखी गई थी, जिसमें श्रीलीला भी शामिल हुई थीं। दरअसल, कार्तिक की बहन कृतिका ने मेडिकल फील्ड में एक बड़ी अचीवमेंट हासिल की है, जिसकी वजह से परिवार ने खुशी में एक पार्टी रखी थी। इस पार्टी में परिवार के लोगों के अलावा कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे, जिनमें एक नाम श्रीलीला का भी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कार्तिक और श्रीलीला मूवी की शूटिंग के दौरान कुछ ज्यादा ही करीब आ गए हैं, तभी कार्तिक उनको अपनी फैमिली पार्टी में भी लेकर पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 4 के होस्ट से उठा पर्दा, कब और कहां होगा प्रीमियर? जानें सारी डिटेल्स
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.