Wednesday, 4 December, 2024

---विज्ञापन---

Kartik Aaryan की ‘भूल भुलैया 3’ का 400 करोड़ का आंकड़ा पार, साल 2024 की बनी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों में शामिल

Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म स्त्री 2 के बाद ये हॉरर कॉमेडी की फिल्म साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है।

Bhool Bhulaiyaa 3
Bhool Bhulaiyaa 3

Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 का जश्न मना रहे हैं। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने जादू दिखाया है। कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 ने अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन को की भी कमाई को छोड़कर कमाई में आगे बढ़ गई है। अगर भूल भुलैया 3 के रिकॉर्ड की बात करें तो ये फिल्म साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में जगह बना ली है। हॉरर फिल्मों में श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 के बाद ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरे नंबर की फिल्म बन गई है।

भूल भुलैया 3 ने पार किया 400 करोड़ का आंकड़ा

कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की फिल्म भूल भुलैया 3 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अपना बजट पार कर लिया है। फिल्म ने चौथे वीकेंड में 8 करोड़ 98 लाख रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। भूल भुलैया 3 की वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कमाई की बात करें तो रिलीज के 24वें दिन तक इस फिल्म ने 405 करोड़ 41 लाख रुपये कमा लिए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

भूल भुलैया 3 इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

भूल भुलैया 3 ने अपने पहले दिन 35 करोड़ रुपये की कमाई की थी। भूल भुलैया 3 ने अपने पहले हफ्ते 158.25 करोड़ रुपये कमाए थे। जो कार्तिक आर्यन की किसी भी फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई है। इसके बाद भूल भुलैया 3 ने दूसरे हफ्ते 58 करोड़ रुपये कमाए। जबकि तीसरे हफ्ते कार्तिक आर्यन की फिल्म की कमाई 23.35 करोड़ रुपये रही। चौथे हफ्ते के सोमवार में इस फिल्म ने 1.05 करोड़ रुपये की कमाई की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

यह भी पढे़ें: Bigg Boss 18: ये कंटेस्टेंट बना नया टाइमगॉड, फिर बचेंगे विवियन ग्रुप के ‘निठल्ले’ कंटेस्टेंट

भूल भुलैया बनी साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 की वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कमाई टोटल 801.15 करोड़ रही है। हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसके बाद इंडियन हॉरर फिल्म भूल भुलैया 3 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस 405 करोड़ 41 लाख रुपये कमाने के बाद साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर फिल्म हो गई है।

यह भी पढे़ें: Anupama Spoiler: राही अपनी मां अनुपमा के लिए करेगी लड़ाई, प्रेम को सोचकर पागल हो जाएगी माही

First published on: Nov 26, 2024 04:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.