करीना कपूर के फैंस के लिए गुड न्यूज, इस OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी The Buckingham Murders
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपनी लेटेस्ट मूवी 'द बकिंघम मडर्स' (The Buckingham Murders) को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस एक्शन थ्रिलर मूवी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इसमें करीना की एक्टिंग की तारीफ की जा रही है। वहीं अब उनके फैंस को ओटीटी पर इस मूवी के स्ट्रीम होने का इंतजार है। एक्ट्रेस के फैंस के लिए हम खुशखबरी लेकर आए हैं। आइए आपको बताते हैं कि किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर करीना की ये सस्पेंस थ्रिलर स्ट्रीम होने जा रही है।
सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म
करीना कपूर की 'द बकिंघम मडर्स' मूवी 13 सितंबर शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह सस्पेंस थ्रिलर मूवी लोगों को खूब भा रही है। वहीं यह किसी सच्ची घटना पर आधारित फिल्म नहीं है बल्कि काल्पनिक घटना पर बेस्ड है। इसमें करीना ने रोंगटे खड़े करने वाली एक्टिंग की है, जिससे उन्होंने साबित कर दिखाया है कि वह भी बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं। इस फिल्म को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है।
इस ओटीटी पर रिलीज होगी मूवी
अब आपको बताते हैं फिल्म किस ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। फिल्म के डिजिटल अधिकार नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं। इसलिए जल्द ही ये मूवी नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज होगी। हालांकि अभी तक स्ट्रीमिंग डेट सामने नहीं आई है। फिलहाल अभी आप इस फिल्म को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देखकर लुत्फ उठा सकते हो। नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म को आने में अभी कईं हफ्ते लगेंगे। जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा भी हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: डेब्यू फिल्म में बोल्ड सीन, गैंगस्टर संग अफेयर के चर्चे; एक्ट्रेस जो रातों रात इंडस्ट्री से हुईं गायब
विक्रांत और करीना के बीच टक्कर
करीना की मूवी के साथ-साथ विक्रांत मैसी की सेक्टर 36 भी रिलीज हुई है। बस फर्क सिर्फ इतना है कि यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। विक्रांत मैसी की इस फिल्म ने भी एक्टर की एक अलग इमेज बना दी। 'सेक्टर 36' और 'द बकिंघम मडर्स' में कड़ी टक्कर नजर आई। जहां एक ओटीटी पर रिलीज हुई तो दूसरी ने सिनेमाघरों में तहलका मचाया।
'जाने जान' मूवी में निभाया था दमदार रोल
इससे पहले करीना ने 'जाने जान' मूवी में मुख्य किरदार में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस के साथ इस मूवी में जयदीप अहलावत और विजय वर्मा नजर आए थे। इस सस्पेंस थ्रिलर को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
यह भी पढ़ें: ‘मिडिल क्लास इंसान के पास…’ Diljit Dosanjh के टूर की महंगी टिकट की कीमतों पर गु्स्साई इन्फ्लुएंसर
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.