TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

‘गिवअप करना चाहूंगा…’ 39 की उम्र में शादी के सवाल पर एक्टर ने कही ये बात, सुन गर्लफ्रेंड भी हो जाएंगी शॉक्ड!

Karan Kundrra on Marriage: इन दिनों करण कुंद्रा लाफ्टर शेफ शो में नजर आ रहे हैं और लेटेस्ट एपिसोड में मीडिया राउंड देखने को मिला। मीडिया ने करण कुंद्रा से सवाल पूछा कि वो और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) कब शादी कर रहे हैं? इस सवाल पर एक्टर के जवाब ने सबको चौंका दिया है।

Karan Kundrra
Karan Kundrra on Marriage: बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश और उनके बॉयफ्रेंड एक्टर करण कुंद्रा की शादी का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। यह दोनों अक्सर कपल गोल्स देते नजर आते हैं और इनकी जोड़ी फैंस को फैंस बहुत प्यार भी देते हैं। आए दिन इनके ब्रेकअप रूमर्स भी सामने आते रहते हैं, हर बार करण और तेजस्वी इनके खारिज कर देते हैं। हर कोई जानना चाहता है कि टीवी का ये मोस्ट रोमांटिक कपल कब शादी के बंधन में बंधने वाला है, ऐसे में हाल ही में करण कुंद्रा से यह सवाल पूछा गया। मगर उनके जवाब ने सबको चौंका दिया है, जिसकी वजह से चर्चा में आ गए हैं।

तेजस्वी संग कब शादी करेंगे करण?

इन दिनों करण कुंद्रा लाफ्टर शेफ शो में नजर आ रहे हैं और लेटेस्ट एपिसोड में मीडिया राउंड देखने को मिला। इस एपिसोड में सभी स्टार कंटेस्टेंट्स से कोई ना कोई सवाल पूछा गया। मीडिया ने करण कुंद्रा से सवाल पूछा कि वो और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) कब शादी कर रहे हैं? इस सवाल पर एक्टर ने कहा में ' मैं इस सवाल पर गिपअव करना चाहूंगा।' यह भी पढ़ें: सेट पर को-स्टार से हुआ इश्क, एक्टिंग से जीता दिल, दिया 17 मिनट का आईकॉनिक ‘किसिंग सीन’

करण ने बताई मजेदार बात

करण ने आगे कहा, ' क्योंकि यह सवाल हमसे काफी वक्त से किया जा रहा है और पापा कहते हैं कि मैं परेशान हो गया हूं। खुद के लिए भी नहीं सोच सकता कुछ और हम पूछ-पूछ कर थक गए हैं इसलिए अब हमने इस बारे में पूछना ही बंद कर दिया।' करण की शादी के सवाल पर इस बात को सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। हालांकि फैंस को यह जवाब नहीं मिल पाया है कि आखिर उनकी फेवरेट जोड़ी कब शादी कर रही है।

सुहागरात पर बोले करण कुंद्रा

करण कुंद्रा से इस दौरान सवाल पूछा गया है कि वो शादी के बाद पहली रसोई में तेजस्वी के लिए क्या बनाएंगे। इस सवाल पर करण ने फनी रिप्लाई देते हुए कहा कि 'मैं सुहाग रात में गाजर का जूस बनाऊंगा।' एक्टर के इस जवाब को सुनकर सब अपना पेट पकड़कर हंसने लग जाते हैं। करण कुंद्रा ने पूरे मीडिया राउंड में काफी ज्यादा मजेदार जवाब दिए। यह भी पढ़ें: बोल्ड एक्ट्रेस..महज 12 दिन में टूटी शादी, मौत की झूठी खबर फैला इंडस्ट्री में मचा दिया हड़कंप

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.