Karan Johar ने कैसे घटाया वजन? IIFA 2025 में ट्रांसफॉर्मेशन पर क्या बोले फिल्ममेकर?
Karan Johar Weight Loss Journey: करण जौहर अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। फिल्ममेकर ने IIFA 2025 में इस पर चुप्पी तोड़कर ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया है। इससे पहले उन्हें सोशल मीडिया पर उनके वजन को लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा था। कुछ लोग तो यहां तक कह रहे थे कि डायरेक्टर ने ओजेम्पिक, जो वजन घटाने की दवाई है उसका इस्तेमाल कर वजन घटाया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर करण जौहर ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: Jitendra Kumar कैसे बने Panchayat के ‘सचिव जी’? एक्टर ने बताया कैसे जिया किरदार?
क्या बोले फिल्ममेकर?
आखिरकार करण जौहर ने अफवाहों पर खुलकर बात की है। उन्होंने ग्रीन कार्पेट पर बात करते हुए बताया, 'मेरे वजन घटाने के पीछे स्वस्थ रहना, सही खाना, योगा करना, अच्छा दिखने के लिए सबसे बेस्ट प्रयास करना यही सब कुछ है। इसी की वजह से आज मेरा ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है।'
https://www.instagram.com/newsxofficial/reel/DG-CyWUzSoo/
हेल्दी लाइफस्टाइल जीते हैं करण
वहीं डायरेक्टर ने ओजेम्पिक की अफवाहों पर कोई बातचीत नहीं की। लेकिन उन्होंने कहा कि उनके वजन घटाने के पीछे सबसे बड़ा हाथ हेल्दी लाइफस्टाइल का है। उसी के चलते वो वजन घटाने में कामयाब रहे हैं। वहीं जब डायरेक्टर से उनके रुटीन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि अगर मैंने ये बता दिया तो मैं अपना राज बता दूंगा।
कैसे शुरू हुई थीं ओजेम्पिक की अफवाहें?
बता दें पिछले साल नेटफ्लिक्स के शो 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' पर महीप कौर ने ओजेम्पिक जैसी दवाओं का जिक्र किया था जिसके बाद से अफवाहें फैली थी कि करण जौहर ने इसका इस्तेमाल किया है। हालांकि डायरेक्टर ने अब क्लीयर कर दिया है कि उन्होंने सिर्फ अपने हेल्दी डाइट और वर्कआउट के चलते ही वजन पर कंट्रोल किया है।
यह भी पढ़ें: Be Happy में आराध्या ने कैसे की Abhishek Bachchan की हेल्प? एक्टर ने किया रिवील
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.