TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

The Traitors के विनर का नाम आया सामने, जानें किसे मिली Karan Johar के शो की ट्रॉफी?

The Traitors Winner Leak: करण जौहर का द ट्रेटर्स सुर्खियों में बना हुआ है। वहीं शो के विनर का नाम भी रिवील हो गया है। आइए आपको भी बताते हैं प्राइम वीडियो के इस रियलिटी शो की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी?

Photo Credit- Instagram
The Traitors Winner Leak: करण जौहर का रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इनोसेंट वर्सेस ट्रेटर के इस गेम में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से लेकर टीवी स्टार्स तक शामिल हैं। प्राइम वीडियो का ये शो भारत में ट्रेंड कर रहा है। ऑडियंस को इसका कॉन्सेप्ट काफी अलग लग रहा है। वहीं शो के विनर का नाम भी लीक हो गया है। इस शो में एक नहीं बल्कि दो विनर्स का नाम रिवील हुआ है। आइए आपको भी बताते हैं करण जौहर के इस शो में किन दो सदस्यों के हाथ ट्रॉफी लगने वाली है? यह भी पढ़ें: Panchayat के बाहर कैसी है ‘सचिव जी’ संग ‘रिंकी’ की केमिस्ट्री? Sanvikaa ने किया रिवील

कौन हैं वो दो नाम?

फैन पेज BiggBoss_Tak के मुताबिक इनोसेंट्स ने इस शो को जीत लिया है। इस पेज के मुताबिक शो के जो दो विनर लीक हुए हैं वो उर्फी जावेद और निकिता लूथर हैं। वहीं शो में उर्फी और निकिता काफी अच्छा खेलती नजर आ रही हैं। अब इस इस बात से दोनों के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

पहले भी हुआ था रिवील

बता दें हाल ही में अपूर्वा मखीजा और उर्फी जावेद की लड़ाई के बीच सोशल मीडिया पर दोनों की व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ था। इसमें अपूर्वा उर्फी को विनर बोलती नजर आ रही थीं। उर्फी ने इसे अपने इंस्टा पर गलती से शेयर कर दिया था। जिसके बाद ये वायरल हो गया था। हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने इसे डिलीट भी कर दिया था।

कब होगा फिनाले?

शो में उर्फी काफी अच्छा खेलती नजर आ रही हैं। अगर वो वाकई शो की विनर बनती हैं तो ये एक फेयर डिसीजन होगा। उर्फी के साथ-साथ पूरव झा, अपूर्वा मखीजा और हर्ष गुजराल भी अच्छा खेल रहे हैं। शो के तीन एपिसोड हर गुरुवार को रिलीज किए जाते हैं। वहीं आने वाले गुरुवार यानी 3 जुलाई को फाइनल एपिसोड्स रिलीज किए जाएंगे, जिससे साफ हो जाएगा कि आखिर में ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी। यह भी पढ़ें: ‘हिंदुस्तान हमारे बाप के बाप का…’, Diljit Dosanjh पर भड़के मशहूर सिंगर; वायरल वीडियो पर कसा तंज

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.