Karan Johar On Losing His Virginity: करण जौहर का नाम अक्सर सुर्खियों में बना रहता है. इस बार सुर्खियों में बने रहने की वजह उनके पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे हैं. हाल ही में, करण, ट्विंकल खन्ना और काजोल के टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में नजर आए, जहां वो जाह्नवी कपूर के साथ पहुंचे. शो में स्टार्स के बीच काफी मजेदार बातचीत देखने को मिली. एपिसोड का सबसे रोमांचक पल तब आया जब जान्हवी ने करण को चैलेंज दिया कि उन्हें एक सच और एक झूठ बोलना होगा। आइए जानते हैं, करण ने कौन सा सच बताया और क्या था उनका झूठ.
अपनी वर्जिनिटी पर बोले करण
जान्हवी के चैलेंज के बाद करण ने एक सच और एक झूठ बोला. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी वर्जिनिटी 26 साल की उम्र में खोई थी और जाह्नवी के एक फैमिली मेंबर के साथ उनके निजी संबंध रहे हैं. करण की बात सुनकर जान्हवी बहुत हैरान रह जाती हैं और दोनों होस्ट हंस पड़ते हैं. कुछ देर सस्पेंस एन्जॉय करने के बाद करण बताते हैं कि ये बात सच है कि उन्होंने अपनी वर्जिनिटी 26 साल की उम्र में खोई थी, इसके आगे की सभी बातें झूठी हैं. वो कभी जान्हवी के किसी फैमिली मेंबर के साथ इंटीमेट नहीं हुए, हालांकि वो भी कहते हैं कि ऐसे ख्याल उनके दिमाग में कई बार आए हैं.
करण ने की अपने ब्रेकअप पर बात
करण ने आगे बातचीत में अपने ब्रेकअप को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि उनके ब्रेकअप ने उनकी फिल्म के एक डायलॉग के लिए प्रेरणा दी थी. वो फिल्म थी 'ऐ दिल है मुश्किल' है. इसके आगे वो उस पूरे डायलॉग को दोहराते हुए नजर आते हैं कि 'जब प्यार में प्यार ना हो, जब दर्द में यार ना हो, जब आंसू में मुस्कान ना हो, जब लफ्जों में जुबान ना हो, जब सांसें बस यहीं चलें, जब हर दिन में रात ढले, जब इंतजार सिर्फ वक्त का हो, जब याद उसे कम्बख्त की हो…'
ये भी पढ़ें:-राघव चड्ढा ने इस खास अंदाज में किया परिणीति चोपड़ा को बर्थडे विश, कहा ‘बेस्ट मां’