Karan Johar ने ‘Dhadak 2’ की रिलीज में देरी पर तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘सेंसर बोर्ड ने…’
Photo Credit- Social Media
करण जौहर ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म 'धड़क 2' को लेकर चुप्पी तोड़ी है। इस फिल्म की रिलीज काफी समय से टलती जा रही थी, लेकिन अब यह 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान करण ने बताया कि फिल्म को रिलीज करने में देरी इसलिए हुई क्योंकि इसकी कहानी थोड़ी संवेदनशील है और सेंसर बोर्ड समझ गया की हम कहानी के जरिए क्या कहना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'धड़क 2' दो अलग-अलग जातियों से ताल्लुक रखने वाले प्रेमियों की कहानी है और इसे सही तरीके से दिखाना उनके लिए बहुत जरूरी था।
धड़क 2 की रिलीज में देरी क्यों हुई?
फिल्ममेकर करण जौहर ने बताया कि 'धड़क 2' की रिलीज में देरी सेंसर बोर्ड की वजह से नहीं बल्कि पूरी प्रक्रिया के चलते हुई। उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के विषय को बहुत समझदारी और संवेदनशीलता से समझा। करण ने कहा कि CBFC (सेंसर बोर्ड) ने हमारे फिल्म के मैसेज को अच्छे से समझा और उन्होंने भी उतनी ही संवेदनशीलता दिखाई, जितनी हमने फिल्म बनाते समय रखी थी। हमें थिएटर तक पहुंचने में थोड़ा समय लगा, लेकिन प्रक्रिया जरूरी थी और हम उसका सम्मान करते हैं।
करण ने कहा कि वह कभी भी नतीजों से डरते नहीं हैं क्योंकि वो एक कलाकार हैं। उन्होंने कहा कि अगर शुरुआत में ही डर गए, तो आप कुछ नया और सच्चा कह नहीं पाएंगे। फिल्म में भी एक लाइन है कि 'अगर आपके पास कोई विकल्प है तो लड़ो' और मेरी लड़ाई का तरीका है,अपनी बात कला के जरिए कहना।
'धड़क 2' क्या संदेश देती है?
करण ने कहा कि 'धड़क 2' एक ऐसी फिल्म है जो लोगों को सोचने पर मजबूर करेगी। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ छोटे शहरों की कहानी नहीं है, ये हमारे आसपास की हकीकत है। फिल्म एक सच्ची कहानी कहती है और समाज में मौजूद एक अहम मुद्दे को उठाती है।
फिल्म की कहानी क्या है?
'धड़क 2' में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। फिल्म में सिद्धांत का किरदार 'नीलेश' एक कॉलेज स्टूडेंट होता है जिसे 'विधि' (तृप्ति) से प्यार हो जाता है, लेकिन दोनों की जाति अलग है और यही चीज उनकी लव स्टोरी में मुश्किलें खड़ी करती है। इस फिल्म को शाजि या इकबाल ने डायरेक्ट किया है और पहले यह नवंबर 2024 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी तारीख कई बार बदली गई।
ये भी पढ़ें- Kiara से Sshura तक, 2025 में ये 5 हसीनाएं बनेंगी मां; बॉलीवुड में आएंगे कई नन्हे मेहमान
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.