Karan Aujla Accident: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) की मच अवेटेड फिल्म ‘बैड न्यूज’ (Bed Newz) ने 19 जुलाई को थिएटर पर दस्तक दे दी है। इस फिल्म के हिट सॉन्ग ‘हुस्न तेरा तौबा-तौबा’ के सिंगर करण औजला (Karan Aujla) के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है। जैसे ही ये खबर लोगों को मिली तो उनकी चिंता बढ़ गई और वो अपने फेवरेट सिंगर की सेहत को लेकर परेशान हो गए हैं। अब इंस्टाग्राम पर एक्सीडेंट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें खौफनाक मंजर कैद हो गया है। इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि घटना कितनी भयानक रही होगी। इस दुर्घटना में सिंगर की जान बाल-बाल बची है।
लगी गंभीर चोटें
करण औजला म्यूजिक इंडस्ट्री का वो नाम है जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। सिंगर का हालिया गाना तौबा-तौबा ऐसा गदर मचा रहा है कि लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। सिंगर को लेकर खबर आ रही है कि उनका हाल ही में एक एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें उनकी गर्दन पर चोट लगी है। सिंगर ने इस बात का जिक्र किया कि उनकी गर्दन टूटने से बाल -बाल बची है।
पलटी गाड़ी
आप वीडियो में देख सकते हैं कि करण औजला एक रेसर गाड़ी को चला रहे हैं। हालांकि शुरुआत में तो सब ठीक ही था, लेकिन अचानक से रेसर कार पलट जाती है और वहां मौजूद लोग भागकर कार के पास जाते हैं और करण की हेल्प करते हैं। तेज स्पीड के साथ कार पलट गई और सिंगर की गर्दन पर चोट लगी, हालांकि कोई भारी नुकसान नहीं हुआ लेकिन हादसा देखने से ही भयानक लग रहा है।
फैंस की बढ़ी चिंता
जैसे ही सिंगर के एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उनके फैंस की चिंता बढ़ गई। अब लोगों को अपने चहेते सिंगर की सेहत की चिंता होने लगी है। एक यूजर ने लिखा- करण औजला की हिम्मत को सलाम। दूसरे ने लिखा- ध्यान रखा करो भाई। तीसरे ने लिखा- हैवी ड्राइवर। चौथे ने लिखा- भाई जी गर्दन ठीक है ना। इसी तरह के और भी कई सारे कमेंट्स आए हैं जिन्हें देखने से लग रहा है कि फैंस को करण की कितनी चिंता हो रही है।
यह भी पढ़ें: Natasa Stankovic से पहले ये 7 एक्ट्रेस भी शादी से पहले थी प्रेग्नेंट