जब सैफ अली खान के पिता से मिले थे PM,मंसूर अली से मुलाकात का नरेंद्र मोदी ने शेयर किया एक्सपीरियंस
Saif Ali Khan praised PM Narendra Modi
Saif Ali Khan praised PM Narendra Modi: राज कपूर की 100वीं जयंती के मौके पर कपूर खानदान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास मुलाकात की है। कपूर परिवार में सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर के साथ में पीएम मोदी के आवास पहुंचे थे। इस मुलाकात का एक्सपीरियंस एक्टर ने शेयर किया है। इस दैरान उन्होंने मोदी की काफी तारीफ की है और बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात में सिर्फ 3 घंटे ही सोते हैं। इसी दौरान नरेंद्र मोदी ने सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी संग मुलाकात का भी जिक्र किया है।
सैफ अली खान और परिवार ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात
एक्टर सैफ अली खान ने अपनी पत्नी करीना कपूर और परिवार के साथ दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। इस मुलाकात के बारे में बात करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री संसद से सीधे आने के बावजूद कपूर परिवार से बहुत गर्मजोशी से मिले। फिर उन्होंने बताया कि परिवार ने प्रधानमंत्री को राज कपूर की 100वीं जयंती पर मनाए जा रहे फिल्म महोत्सव में शामिल होने का न्योता दिया।
सैफ ने की पीएम से खास बातचीत
सैफ अली खान ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनके माता-पिता के बारे में पूछा है। इसके बाद एक्टर ने बताया कि नरेंद्र ने मजाक में कहा कि उन्हें लगा तैमूर और जेह भी उनसे मिलने आएंगे। फिर करीना के कहने पर प्रधानमंत्री ने बच्चों के लिए एक कागज साइन भी किया। सैफ ने बताया कि प्रधानमंत्री को देखकर ऐसा लगता है कि वो देश के लिए बहुत मेहनत करते हैं। जब सैफ ने उनसे आराम के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि वे रात में सिर्फ तीन घंटे ही सोते हैं।
यह भी पढे़ें:Bigg Boss 18 में चुम दरांग ने की हदें पार, विवियन का असली चेहरा आया सामने
प्रधानमंत्री ने मंसूर अली की मुलाकात का किया जिक्र
सैफ ने ये भी बताया है कि प्रधानमंत्री अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकालकर उन्हें और उनके परिवार से मिले और उनकी आने की रिस्पेक्ट की। इस मुलाकात को एक्टर ने बेहद खास बताया है। प्रधानमंत्री ने सैफ को उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी से अपनी मुलाकात का एक्सपीरियंस शेयर किया। इसके साथ उन्होंने कहा कि उन्हें पटौदी परिवार की तीन पीढ़ियों से मिलने की उम्मीद थी। करीना ने उनसे कहा कि उनके बच्चे तैमूर और जेह उनसे मिलने आना चाहते हैं।
यह भी पढे़ें: Keerthy Suresh शादी में किसिंग तस्वीर पर हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले ये क्या हो रहा?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.