TrendingWomen's Day 2025Khatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Kapil Sharma शो के स्टार की पत्नी के पास हैं 12-13 पासपोर्ट, कॉमेडियन ने किया खुलासा

Kapil Sharma Show Comedian Kiku Sharda: कपिल शर्मा के कॉमेडियन की वाइफ के पास 12 से 13 पासपोर्ट्स हैं। कॉमेडियन ने अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग में रिवील किया है। आइए आपको भी बताते हैं इसके पीछे का कारण।

Kapil Sharma Show Comedian Kiku Sharda: कपिल शर्मा के मशहूर स्टार ने हाल ही में खुलासा किया है कि उनकी पत्नी के पास 12-13 पासपोर्ट हैं। वहीं इस बात से सब हैरान रह गए। कॉमेडियन ने इस बात का खुलासा अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग में किया। इससे अर्चना के परिवार के साथ-साथ सब चौंक गए। अब आप लोग भी सोच रहे होंगे कि आखिर हम किस कॉमेडियन की बात कर रहे हैं। दरअसल हम कीकू शारदा की बात कर रहे हैं। कीकू ने इस बात का भी खुलासा किया है कि आखिर उनकी पत्नी के पास 12-13 पासपोर्ट क्यों हैं? चलिए आपको भी बताते हैं इसके पीछे का कारण क्या है? यह भी पढ़ें: बॉलीवुड का सबसे अमीर स्टार किड कौन? नेटवर्थ के मामले में सलमान खान-राम चरण को भी पछाड़ा

अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग में किया रिवील

कीकू शारदा हाल ही में अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी के व्लॉग में दिखाई दिए। डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार कीकू ने इस दौरान अपनी पत्नी प्रियंका शारदा के बारे में भी बातचीत की। कॉमेडियन ने एक अनोखा किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा, 'जब हमारी शादी हुई थी तो मैं उसे अपने पासपोर्ट में लगे स्टाम्प दिखा रहा था। साथ ही मैंने उसका पासपोर्ट भी मांगा। इसके बाद उसने 4-5 पासपोर्ट लाकर टेबल पर पटक दिए।'

कीकू ने बताया कारण

कॉमेडियन ने आगे कहा, 'जब मैंने उनसे पूछा कि तुम्हारे पास इतने पासपोर्ट क्यों हैं तो प्रियंका ने कहा कि मेरे पास अभी और 7 पासपोर्ट हैं जो घर पर रह गए हैं। इस तरह प्रियंका के पास 12-13 पासपोर्ट हैं। इसके बाद मैंने कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि वो मलेशिया रहती थीं क्योंकि उनके पिता वहां काम करते थे और आसपास अच्छे स्कूल ना होने की वजह से उन्हें डेली सिंगापुर जाना पड़ता था। इसलिए उनके पास इतने पासपोर्ट थे।'

शॉक्ड हुईं अर्चना

कीकू की ये बात सुनकर अर्चना भी काफी शॉक्ड हो गईं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने कभी ऐसा किस्सा नहीं सुना है। इस पर कीकू ने भी हंसते हुए रिप्लाई दिया कि जब मैंने सुना था मैं भी शॉक्ड था। लेकिन ये सच है। बता दें अर्चना और कीकू कपिल शर्मा के शो में साथ काम कर चुके हैं। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 कंटेस्टेंट ने की सीक्रेट सगाई, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.