TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

कॉमेडियन नहीं बनना चाहते थे कपिल शर्मा, लड़कियों के कॉलेज में थे टीचर, कैसे पलटी किस्मत?

स्टैंडअप कॉमेडियन की दुनिया के बेताज बादशाह कहलाने वाले कपिल शर्मा कभी भी एक स्टैंडअप कॉमेडियन बनना ही नहीं चाहते थे। कपिल शर्मा ने खुद एक बार इस बारे में बताया था कि वो कॉमेडी जगत के नहीं बल्कि संगीत की दुनिया में नाम कमाना चाहते थे। इस बारे में भरोसा करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन सच यही है।

KAPIL SHARMA
(Report By: Subhash K Jha): टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपने नाम का डंका बजाने वाले एक्टर-कॉमेडियन 2 अप्रैल को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। कॉमेडी की दुनिया में कपिल शर्मा आज एक बड़ा नाम है, जिन्हें सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में लोग जानते हैं। कपिल शर्मा अपने कॉमिक टाइमिंग से हर किसी की बोलती बंद कर देते हैं और यही वजह है कि वो पिछले कई साल से टीवी पर राज कर रहे हैं। टीवी नहीं अब तो ओटीटी किंग भी बन चुके हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम उनके बारे में कुछ रोचक बातें आपको बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में कुछ ही लोग जानते हैं। यह भी पढ़ें: Top 10 TV Personality: इस हफ्ते किस एक्ट्रेस को मिला नंबर वन का ताज? टॉप 5 में आया ये हैंडसम मुंडा, देखें पूरी लिस्ट

नहीं बनना चाहते थे स्टैंडअप कॉमेडियन

जी हां, स्टैंडअप कॉमेडियन की दुनिया के बेताज बादशाह कहलाने वाले कपिल शर्मा कभी भी एक स्टैंडअप कॉमेडियन बनना ही नहीं चाहते थे। कपिल शर्मा ने खुद एक बार इस बारे में बताया था कि वो कॉमेडी जगत के नहीं बल्कि संगीत की दुनिया में नाम कमाना चाहते थे। इस बारे में भरोसा करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन सच यही है। कपिल शर्मा ने एक पुराने इंटरव्यू में इसका जिक्र भी किया था, तब उन्होंने कहा था, 'मैं सिंगर बनना चाहता था। मुझे कभी नहीं पता था कि मैं एक स्टैंड-अप कॉमेडियन बन जाऊंगा। मैं स्कूल में गाता था, फिर कॉलेज में मैंने करीब 12 साल तक थिएटर में सीरियस होकर एक्टिंग की है।'

कॉमेडी पर क्यों बोले कपिल

इस दौरान कपिल शर्मा ने आगे कहा, 'ये कॉमेडी तो बस हो गया। हमारे पंजाब में दो तरह के लोग होते हैं। चाहे तो कुछ नहीं करते या सीधे प्रधानमंत्री बन जाते हैं। मैं अमृतसर से आता हूं। जहां लोगों के पास अपने पड़ोसियों की जिंदगी में झांकने के लिए बहुत वक्त होता है। मेरी मां का भी सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है।'

रिजेक्शन के बावजूद नहीं मानी हार

कॉमेडी शो 'लाफ्टर चैलेंज' से ही कपिल शर्मा के पंखों को उड़ान मिली थी, लेकिन उनके लिए वो सफर भी उतना आसान नहीं रहा था। कपिल ने उस बारे में बात करते हुए बताया था, 'एक प्रोफेशनल कॉमेडियन के तौर पर मेरे सफर की शुरुआत एक रीजनल चैनल से शुरु हुई थी। मुझे उसके लिए पंजाब में अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, फिर मैंने लाफ्टर चैलेंज में शामिल होने की कोशिश की। मगर मुझे रिजेक्ट कर दिया था, लेकिन मैंने फिर से ऑडिशन दिया।

रिजेक्ट करने वालों ने बनाया विनर

कपिल ने आगे बताया था कि उनकी जिंदगी की सबसे खास बात ये थी कि जिन जजों ने उनको रिजेक्ट किया था, आखिर में उन्होंने ही उनको लाफ्टर चैलेंज का विनर अनाउंस किया था। इस तरह कपिल शर्मा की शुरुआत हुई थी,कपिल ने अपनी लाइफ में कई फेज देख चुके हैं।

एक्टर बनने से पहले पढ़ाते थे कपिल

कपिल शर्मा के बारे में कई किस्से आपने सुने होंगे, मगर यह बात आप नहीं जानते होंगे कि वो एक्टर और कॉमेडियन बनने से पहले टीचर थे। जी हां, इस बारे में कपिल ने बताया था, 'मैंने लड़कियों के कॉलेज में ड्रामा टीचर के तौर पर काम किया है। वह एक सीजनल जॉब थी। और मैं सोचता रहता था, क्या मैं अपनी पूरी जिंदगी लड़कियों को एक्टिंग ही सिखाता रहूंगा? मेरे अंदर के एक्टर का क्या? उस समय ही मैं टेलीविज़न की ओर आकर्षित हुआ था।' यह भी पढ़ें: हार्ट अटैक से सिंगर हंसराज हंस की पत्नी का निधन, अस्पातल में ली आखिरी सांस, कल होगा अंतिम संस्कार  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.