Kapil Sharma Cafe Firing: कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा वाले रेस्टोरेंट Kaps Cafe पर बीते दिन गुरुवार को फिर से फायरिंग हुई। एक महीने के अंदर ये दूसरा हमला है, जिसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई ने ली है। इस हमले की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी गई। यही नहीं फायरिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। आइए जानते हैं कि आखिर लॉरेंस बिश्नोई कैसे कपिल शर्मा का दुश्मन बन गया और उसने कॉमेडियन को क्या धमकी दी है?
लॉरेंस क्यों बना कपिल का दुश्मन?
दरअसल, कपिल शर्मा के कैफे पर हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि आवाज हरि बॉक्सर की है, जो बिश्नोई गैंग से जुड़ा है। ऑडियो में सुनाई दे रहा है कि कपिल शर्मा ने अपने शो (द ग्रेट इंडियन कपिल शो) के प्रीमियर में सलमान खान को इनवाइट किया था। इस वजह से हमले को अंजाम दिया गया है। सलमान के साथ जो काम करेगा उस पर हमला किया जाएगा। ऑडियो के जरिए कपिल शर्मा को सीधे तौर पर धमकी दी गई है। हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि E24 नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: Huma Qureshi के कजिन भाई की हत्या CCTV में कैद, बर्फ तोड़ने वाले सुए किया था हमला
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था पोस्ट
कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट पर फायरिंग के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ था जिसमें लिखा था, 'सभी भाइयों को राम राम। आज कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर सरेआम फायरिंग की गई है। इस हमले की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई ने ली है। हमारी ओर से इन्हें काॅल की गई थी लेकिन इनको रिंग सुनाई नहीं देती है। इसलिए कार्रवाई को अंजाम देना पड़ा। अब भी रिंग सुनाई नहीं देगी तो अगली कार्रवाई जल्द ही मुंबई में की जाएगी।'
फायरिंग का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा के कनाडा वाले रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर 6 राउंड फायरिंग की गई है। हालांकि इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। फिलहाल मुंबई पुलिस और सुरक्षा एजेंसी मामले की जांच कर रही हैं।