Kapil Sharma Cafe Firing Mastermind: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी बीच कपिल के कनाडा वाले कैप्स कैफे पर हुई फायरिंग के केस में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग करने वाले मास्टरमाइंड का चेहरा सामने आ गया है. कनाडा की पुलिस एजेंसियों ने कैफे पर गोलीबारी करने वाले 2 गैंगस्टर की तस्वीर और कुछ जरूरी जानकारी को सार्वजनिक किया है. फिलहाल, कनाडा की पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही है. चलिए, ये पूरा मामला समझाते हैं.
कनाडा पुलिस ने दी जानकारी
कनाडा पुलिस एजेंसियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर इस साल 10 जुलाई, 7 अगस्त और 16 अक्टूबर को हुए हमले के पीछे पंजाबी मूल के दो गैंगस्टरों का हाथ था, जिनकी पहचान शैरी और दिलजोत रेहल के रूप में हुई है, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं. इन दोनों गैंगस्टर ने इस हमले में कथित तौर पर हाई-पावर वाले हथियारों का इस्तेमाल किया था. कनाडा पुलिस एजेंसियों ने बताया कि उनकी टीम मिडिल एशिया ऑफिसर्स के साथ मिलकर इन हमलावरों की तलाश कर रही है.
---विज्ञापन---
मास्टरमाइंड की पहचान
कनाडा पुलिस ऑफिसर्स ने हमले के मास्टरमाइंड की पहचान कर ली है. इस मास्टरमाइंड का नाम सीपू है. जानकारी के अनुसार, सीपू ने ही इन हमलों की साजिश रची थी. माना जा रहा है कि सीपू ने ही शैरी और दिलजोत को कपिल शर्मा के कैफे को निशाना बनाने के लिए कहा था.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Prem Chopra हेल्थ अपडेट; जानलेवा बीमारी से जूझ रहे एक्टर, दामाद शरमन जोशी ने बताया कैसी है तबीयत?
लुधियाना में हुई गिरफ्तारी
इस मामले में पुलिस ने बंधु मान सिंह को 23 अगस्त को लुधियाना में गिरफ्तार किया था, जब वो कनाडा से लौटकर आया था. पूछताछ के दौरान बंधु मान सिंह ने इस गैंग को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी थी. कथित तौर पर बंधु मान सिंह ने गैंगस्टर सोनू (राजेश खत्री) और गोल्डी ढिल्लों के कहने पर शैरी और दिलजोत को हथियार और गाड़ी दिलाई थी.