Kapil Sharma Net Worth: टीवी इंडस्ट्री ने भी कई स्टार्स बनाए हैं। ये टीवी स्टार्स करोड़ों दिलों पर राज करते हैं। इनमें से कुछ टीवी छोड़ बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाते हैं तो कुछ टीवी पर ही सुपरस्टार बन जाते हैं। आज हम ऐसे ही एक स्टार की बात करने जा रहे हैं, जो टीवी की बड़ी-बड़ी हस्तियों को पीछे छोड़ टीवी का किंग बन गया है। आज उनका नाम टीवी के सबसे महंगे स्टार में गिना जाता है। जी हां हम बात कर रहे हैं कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की। इनकी नेट वर्थ सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे। आइए आपको इनसे जुड़ी कुछ बातें शेयर करते हैं।
एक एपिसोड के 5 करोड़
कपिल शर्मा इन दिनों नेटफ्लिक्स पर ‘द कपिल शर्मा शो’ कर रहे हैं। ओटीटी की दुनिया में उनके शो का ये दूसरा सीजन है। कमाई में कपिल ने हिना खान, रुपाली गांगुली, तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा को भी पीछे छोड़ दिया है। कपिल कॉमेडी के बादशाह तो हैं ही लेकिन अब वह टीवी के भी बादशाह बन चुके हैं। मनी कंट्रोल के मुताबिक यह मल्टी टैलेंटेड स्टार नेटफ्लिक्स पर अपने शो के एक एपिसोड से 5 करोड़ रुपये कमाता है।
यह भी पढ़ें: ‘Salman Khan बिश्नोई समाज से माफी मांग लें’ धमकियों के बीच Anup Jalota ने दी भाईजान को राय
बॉलीवुड में भी बनाई पहचान
कपिल शर्मा ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ सीजन 3 के विनर बनकर लाइमलाइट में आए थे। इसके बाद वह टीवी पर कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो लेकर आए। इस शो ने कपिल को घर-घर में स्टार बना दिया। वहीं कपिल ने इसके बाद अभिनय की दुनिया में कदम रखा। ‘किस-किसको प्यार करूं’, ‘फिरंगी’, ‘ज्विगाटो’ और ‘क्रू’ जैसी फिल्में कर कपिल ने बॉलीवुड में भी हाथ आजमाया। हालांकि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस फ्लॉप साबित हुई।
कपिल की कुल संपत्ति
कपिल की नेट वर्थ सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक कपिल की कुल संपत्ति 300 करोड़ की है। कॉमेडी किंग अंधेरी में 15 करोड़ के आलीशान बंगले में रहते हैं। वहीं कपिल के पास ‘वोल्वो XC90’, एक ‘मर्सिडीज-बेंज S350’, एक ‘रेंज रोवर इवोक’ जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। साथ ही इनमें पांच करोड़ की एक हाई-एंड डिजाइन वैनिटी वैन भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: विवियन-अविनाश को पछाड़, Bigg Boss 18 का मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट बना ये ‘घरवाला’