Kantara Chapter 1 X Review: कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'Kantara Chapter 1' दशहरा के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है. मकर्स द्वारा Kantara Chapter 1 के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस फिल्म को लेकर हाइप बनी हुई थी, जिसका असर फिल्म की एडवांस बुकिंग पर भी देखने को मिला. अब जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है तो सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा 'Kantara Chapter 1' को लेकर रिव्यू सामने आ रहे हैं. फिल्म देखने वाली ऑडियंस ने मूवी के क्लाइमैक्स और विजुअल की खूब तारीफ की है. चलिए आपको बताते हैं कि ऑडियंस को फिल्म कैसी लगी?
ऑडियंस को कैसी लगी फिल्म?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ऑडियंस की तरफ से 'Kantara Chapter 1' को लेकर लगातार रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने अपनी X पोस्ट में लिखा, 'कांतारा चैप्टर 1 को देखने का एक्सपीरियंस बेस्ट रहा. एक बार फिर से ऋषभ शेट्टी ने साबित कर दिया कि वो एक लाजवाब डायरेक्टर हैं. कांतारा चैप्टर 1 की कहानी दिल को छू जाने वाली है और इसका अंत रोंगटे खड़े कर देने वाला है. फिल्म का क्लाइमैक्स आपको पूरी तरह से झकझोर रख देगा. ये एक ऐसी फिल्म है जिसका एक्सपीरियंस बड़े पर्दे पर लेना ही चाहिए.'
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'कांतारा चैप्टर 1 एक शानदार फिल्म है. इसकी कहानी, इमोशन और क्लाइमेक्स के आखिरी 10 मिनट कमाल के हैं. ऋषभ शेट्टी की एक्टिंग और डायरेक्शन लाजवाब है. कुल मिलाकर, कंटारा चैप्टर 1 एक शानदार फिल्म और सिनेमाई अनुभव है. इसलिए इसे जरूर देखें…'
तीसरे यूजर ने लिखा, 'कांतारा चैप्टर 1 देखने में बेहद लुभावना है और लोक कथाओं में गहराई से रचा-बसा है. इसी के साथ ऋषभ शेट्टी फिर से चमक उठे हैं. फिल्म का फर्स्ट पार्ट थोड़ा धीमा है, लेकिन सेकेंड पार्ट काफी जोरदार है. आखिरी 20 मिनट रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं. फिल्म की टीम को बहुत-बहुत बधाई.'
वहीं, चौथे यूजर ने लिखा, 'Kantara Chapter 1 भक्ति, एक्शन और इमोशन का एक शानदार मिक्सचर है. शानदार सीन्स और दमदार म्यूजिक के साथ, उन्होंने अपने करियर का बेस्ट काम पेश किया है. क्लाइमेक्स एक्सपेक्टेड है, ये एक ऐसा अनुभव है जो वाकई सिनेमाघरों में देखने लायक है.'
ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'Kantara Chapter 1' को पूरे भारत में 7 भाषाओं के साथ रिलीज किया गया है. इसमें कन्नड़ के अलावा मलयालम, तेलुगु, तमिल, हिंदी, बंगाली और इंग्लिश भाषा शामिल है. फिल्म में ऋषभ शेट्टी के अलावा रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया भी लीड रोल में हैं.