Kantara Chapter 1 Star Rishabh Shetty: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक Kantara Chapter 1 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया, जिसे ऑडियंस में काफी पसंद किया गया. इस फिल्म को फैंस में बढ़ी एक्साइटमेंट का अंदाजा इसी से लगा लीजिए कि Kantara Chapter 1 ने रिलीज से पहले ही करोड़ों की कमाई कर ली है. एक तरफ, जहां फिल्म रिलीज से पहले कमाल रही है. वहीं फिल्म के लीड स्टार और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी मूवी के प्रमोशन को लेकर बिजी हैं. इसी सिलसिले में वह 29 सितंबर को मुंबई पहुंचे. जहां उन्होंने फिल्म के साथ-साथ अपनी प्राइवेट लाइफ को लेकर भी कई खुलासे किए हैं. चलिए जानते हैं कि ऋषभ शेट्टी ने क्या कुछ कहा है?
ऋषभ शेट्टी के लिए स्पेशल है मुंबई
मुंबई में आयोजित Kantara Chapter 1 के प्रमोशन इवेंट में पहुंचे ऋषभ शेट्टी ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने मुंबई के साथ जुड़े अपने कुछ अनकहे किस्सों के बारे में बताया. अपने स्ट्रगल टाइम को याद करते हुए ऋषभ शेट्टी ने कहा कि मुंबई से उनका काफी पुराना नाता रहा है. ऋषभ ने बताया कि उन्होंने मुंबई में ऑफिस बॉय से लेकर ड्राइवर तक का काम किया था. कई मायनों में मुंबई उनके लिए स्पेशल है.
यह भी पढ़ें: ‘हम एक-दूसरे को बर्थडे विश भी नहीं करते…’, दीपिका को अनफॉलो करने पर फराह खान ने तोड़ी चुप्पी
ड्राइवर से ऑफिस बॉय तक का काम किया
ऋषभ शेट्टी ने कहा कि साल 2008 में वह मुंबई आए थे. यहां अंधेरी वेस्ट में एक प्रोडक्शन हाउस था, जिसमें वह ऑफिस बॉय का काम किया करते थे. इसके अलावा, वह एक प्रोड्यूसर के ड्राइवर भी थे. वह अंधेरी वेस्ट के रोड के किनारे वड़ा पाव खाया करते थे. ऋषभ शेट्टी ने आगे कहा कि उस समय उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह यहां तक पहुंच पाएंगे.
सिनेमा को भगवान की तरह पूजते हैं…
ऋषभ शेट्टी ने आगे कहा कि आज ये साबित हो गया कि एक फिल्म क्या कर सकती है? एक फिल्म करके वो आज कहां से कहां पहुंच गए हैं. उस एक फिल्म ने उन्हें प्यार और मान-सम्मान सबकुछ दिया है. इसके आगे अब मैं क्या कहता हूं? मैंने तो इन सब के बारे में सोचा भी नहीं था. जिस सिनेमा को हम भगवान की तरह पूजते हैं, उसी सिनेमा ने हमें आज इस मुकाम तक पहुंचाया है.
यह भी पढ़ें: ‘जो अच्छी औरत को दुख देगा वो कभी…’, मराठी एक्ट्रेस के साथ गोविंदा के अफेयर पर क्या बोलीं सुनीता आहूजा
कब रिलीज होगी कांतारा चैप्टर 1?
बता दें कि मुंबई में आयोजित की गई ‘कांतारा चैप्टर 1’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ शेट्टी फिल्म की रुक्मिणी वसंत और अपनी पत्नी प्रगति शेट्टी के साथ पहुंचे थे. ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.