Kantara Chapter 1 Breaks 5 Hit Movies Record: कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की 'Kantara Chapter 1' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ दिए हैं. फिल्म ने महज 2 दिन में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली. वहीं, फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके साथ ही ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने 3 दिन में अक्षय कुमार और पवन कल्याण की फिल्मों समेत इस साल की 5 हिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. चलिए जानते हैं कि फिल्म ने किन 5 हिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है.
'Kantara Chapter 1' की तीन दिन की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ शेट्टी की 'Kantara Chapter 1' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 162.85 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसमें फिल्म ने पहले दिन 61.85 करोड़, दूसरे दिन 46 करोड़ और तीसरे दिन 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. भारत के अलावा 'Kantara Chapter 1' वर्ल्डवाइड भी काफी परफॉर्म कर रही है. ऋषभ शेट्टी की मूवी ने वर्ल्डवाइड 218 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
यह भी पढ़ें: Box Office Collection Day 3: ऋषभ शेट्टी की Kantara Chapter-1 की कमाई 150 करोड़ के पार, जानें कैसा रहा SSKTK का हाल
इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
इस शानदार कमाई के साथ ऋषभ शेट्टी की 'Kantara Chapter 1' ने इस साल की 5 हिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जिसमें पवन कल्याण की 'Hari Hara Veera Mallu,' अक्षय कुमार-अरशद वारसी की 'Jolly LLB 3,' तेजा सज्जा की 'Mirai,' अक्षय कुमार की 'Sky Force' और 'Kesari Chapter 2' शामिल है.
यह भी पढ़ें: Anshula Kapoor और Rohan Thakkar के इंगेजमेंट की तस्वीरों से सजा इंस्टाग्राम
इन फिल्मों से कितनी आगे रही Kantara Chapter 1
ऋषभ शेट्टी की 'Kantara Chapter 1' ने जहां वर्ल्डवाइड 218 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं, फिल्म Mirai ने 142.44 करोड़ रुपये, Hari Hara Veera Mallu ने 116.88 करोड़ रुपये, Kesari Chapter 2 ने 145.01 करोड़ रुपये, Jolly LLB 3 ने 152.75 करोड़ रुपये और Sky Force ने 150.01 करोड़ रुपये की कमाई की है.