Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 29: कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'Kantara Chapter 1' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए आज 29 दिन हो गए है. इसके अलावा, आज इस फिल्म को साउथ की 4 भाषाओं में ओटीटी पर रिलीज कर दिया है. इसके बाद भी फिल्म की कमाई में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है. 29वें दिन भी 'Kantara Chapter 1' ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई की है. चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अब तक कुल कितने की कमाई की है?
'Kantara Chapter 1' की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'Kantara Chapter 1' ने 29वें दिन भी 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 601.55 करोड़ का कारोबार कर लिया है. 29वें दिन इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 11.80% रही, जिसमें मॉर्निंग शो में 6.23%, आफ्टरनून शो में 10.92%, इवनिंग शो में 12.61% और नाइट शो में 17.42% रही.
यह भी पढ़ें: ’15 दिन का काम और एक डायलॉग नहीं…’, ‘स्त्री’ की घूंघट वाली भूतनी ने बताया कैसे मिला टाइटल रोल? | Exclusive
बन गई साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म
इस कमाई के साथ 'Kantara Chapter 1' इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है. अब तक आगे विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' थी. जिसे आज 'Kantara Chapter 1' ने पछाड़ दिया. Sacnilk.com के अनुसार, विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक 601.54 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसे 'Kantara Chapter 1' ने 601.68 करोड़ की कमाई के साथ पीछे छोड़ दिया. 'Kantara Chapter 1' ने ये कमाल एक महीने के अंदर कर दिखाया है.
'Kantara Chapter 1' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि वर्ल्डवाइड भी शानदार प्रदर्शन किया है. भारत के साथ-साथ 'Kantara Chapter 1' वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी नंबर वन पर है. जहां फिल्म ने अब तक 824.75 करोड़ रुपये का व्यापार किया है.

 
 
