Kantara Chapter 1 Prediction: कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'Kantara Chapter 1' लंबे इंतजार के बाद आज सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है. फिल्म को पेन इंडिया के लेवल पर 5 भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है. फैंस के बीच पहले से ही 'Kantara Chapter 1' को लेकर काफी बज बना हुआ है, इसी वजह से फिल्म ने रिलीज से पहले ही मेकर्स को मालामाल कर दिया है. माना जा रहा है कि ऋषभ शेट्टी की मूवी Chhaava और Saiyaara के रिकॉर्ड को तोड़ देगी. चलिए जानते हैं कि 'Kantara Chapter 1' पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है.
'Kantara Chapter 1' की एडवांस बुकिंग
दशहरा के त्योहार पर रिलीज हो रही ऋषभ शेट्टी की 'Kantara Chapter 1' की एडवांस बुकिंग को देखें तो ये बॉक्स ऑफिस फिल्म की अच्छी शुरुआत का इशारा कर रही है. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, 'Kantara Chapter 1' ने एडवांस बुकिंग के जरिए रिलीज से पहले ही 30.56 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म की सबसे ज्यादा टिकट कन्नड़ भाषा में बिकी हैं. इसके अलावा, हिंदी भाषा में भी मूवी ने काफी अच्छा कलेक्शन किया है.
यह भी पढ़ें: OG Box Office Collection Day 7: पवन कल्याण की ‘ओजी’ 250 के करीब, फिर नहीं तोड़ पाई इन 5 फिल्मों का रिकॉर्ड
बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन
ऋषभ शेट्टी की 'Kantara Chapter 1' कन्नड़ के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में भी रिलीज की गई है. ट्रेड पंडितों के मुताबिक फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 40 करोड़ से अधिक की कमाई कर शानदार ओपनिंग कर सकती है. मालूम हो कि ये फिल्म साल 2022 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कंतारा' की प्रीक्वल है. पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से अधिक की कमाई की थी.
इन फिल्मों का टूट सकता रिकॉर्ड
अगर 'Kantara Chapter 1' बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ से अधिक की कमाई के साथ ओपनिंग करती है तो ये मूवी इस की 2 सबसे बड़ी हिट फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ देंगी. इसमें अहान पांडे-अनीत पड्डा की 'Saiyaara' और विक्की कौशल की फिल्म 'Chhaava' है. बता दें कि 'Saiyaara' ने पहले दिन 22 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, 'Chhaava' ने 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
यह भी पढ़ें: Chhannulal Mishra Death: 6 साल की उम्र में सीखा संगीत, जिसने दिया पहचान और सम्मान, जानें छन्नूलाल मिश्र की कहानी
इन फिल्मों को टक्कर देना मुश्किल
फिल्म 'Kantara Chapter 1' के लिए रजनीकांत की 'Coolie' और पवन कल्याण की 'OG' का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल होगा. पहले दिन रजनीकांत की 'Coolie' ने 65 करोड़ और पवन कल्याण की 'OG' ने 84 करोड़ रुपये कमाई कमाए थे.