Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म Kantara Chapter 1 लगातार बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. 2 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 5 दिनों के अंदर 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि 5वें दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई. लेकिन इसके बाद भी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं जान्हवी कपूर, वरुण धवन, सान्या मल्हौत्रा और रोहित सरफ की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की कमाई में भारी गिरावट देखी गई. चलिए जानते हैं दोनों फिल्मों ने कुल कितनी कमाई की?
Kantara Chapter 1 की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'Kantara Chapter 1' ने 5वें दिन 30.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म ने भारत में अब तक 255.75 करोड़ की कमाई कर ली है. 5वें दिन इसकी ऑक्यूपेंसी भी थोड़ी कम रही, जिसका नंबर 72.70 प्रतिशत रहा. इसमें सुबह के शो में 41.91%, दोपहर के शो में 76.52%, शाम के शो में 82.73%, और रात के शो में 89.64% रहा है.
यह भी पढ़ें: कभी हकलाता था ये एक्टर, गुस्से में किया ऐसा काम कारवानी पड़ी सर्जरी, 150 टांकों के बाद मिला सबक
'सनी संस्कारी…' की कमाई
वहीं, जान्हवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने 5वें दिन सिर्फ 3 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म ने 33 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. इसके अलावा सिनेमाहॉल की कुल ऑक्यूपेंसी 15.52% रही, जिसमें सुबह के शो में 8.48%, दोपहर के शो में 14.17%, शाम के शो में 14.48%, और रात के शो में 24.95% रही.
यह भी पढ़ें: ‘स्पिरिचुअल आदमी हूं बैकलेस…’, Elvish Yadav ने Tanya Mittal को किया रोस्ट; व्लॉग में उड़ाई खिल्ली
दोनों फिल्मों की कास्ट
फिल्म 'Kantara Chapter 1' में ऋषभ शेट्टी के अलावा रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया, जयराम, राकेश पुजारी, प्रमोद शेट्टी और अच्युत कुमार जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं. वहीं, फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में जान्हवी कपूर, वरुण धवन, सान्या मल्हौत्रा और रोहित सरफ के अलावा अभिनव शर्मा और मनीष पॉल भी अहम रोल में हैं.