Box Office Collection Day 3: साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'Kantara Chapter-1' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं. फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन हो गए हैं. बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने महज 3 दिन में ही 150 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. वहीं, वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्हौत्रा और रोहित सराफ की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की कमाई 'Kantara Chapter-1' के मुकाबले काफी धीमी है. हालांकि, तीसरे दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. चलिए जानते हैं कि दोनों फिल्मों ने अब तक कुल कितनी कमाई की.
'Kantara Chapter-1' की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ शेट्टी की 'Kantara Chapter-1' ने तीसरे दिन 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म का ये कलेक्शन दूसरे दिन की कमाई से अधिक है. इसी के साथ फिल्म ने भारत में अब तक कुल 162.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. वीकेंड पर इसकी कुल कन्नड़ ऑक्यूपेंसी 86.63% रही, जिसमें सुबह के शो में 69.04%, दोपहर के शो में 93.57%, शाम के शो में 90.40%, और रात के शो में 93.51% ऑक्यूपेंसी रही.
यह भी पढ़ें:Kapoor Family की इस बेटी को मिली थी 100% स्कॉलरशिप, पापा ने कहा- कोई फीस नहीं दी
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की कमाई
वहीं, वरुण धवन और जान्हवी कपूर की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की भी कमाई में थोड़ा उछाल देखने को मिला. फिल्म ने तीसरे दिन 7.25 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो दूसरे दिन की कमाई से ज्यादा है. इसी के साथ फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 22 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं अगर इसकी ऑक्यूपेंसी की बात करें तो वो तीसरे दिन हिन्दी में कुल 26.28% रही, जिसमें सुबह के शो में 11.99%, दोपहर के शो में 27.20%, शाम के शो में 28.96% और रात के शो में 36.96% ऑक्यूपेंसी रही.
यह भी पढ़ें: 18 में घर छोड़ा, फिल्मों और एक्टिंग को बनाई दुनिया, जीते 2 नेशनल अवॉर्ड, एक्टर को पहचाना क्या?
दोनों फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
इंडियन बॉक्स ऑफिस के अलावा, ऋषभ शेट्टी की 'Kantara Chapter-1' ने वर्ल्डवाइड भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. Sacnilk.com के अनुसार, 'Kantara Chapter-1' ने 218 वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है. वहीं, बॉलीवुड फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने वर्ल्डवाइड सिर्फ 30.7 करोड़ का कलेक्शन किया है.