Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 12: कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'Kantara Chapter 1' सिनेमाघरों से उतरने का नाम नहीं ले रही हैं. ऑनलाइन से लेकर टिकट खिड़की तक फिल्म की टिकट के लिए मारामारी देखने को मिली. आज इस फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो गए है, इसके बाद भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई लगातार जारी है. फिल्म ने सिर्फ भारत में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके साथ ही फिल्म ने साल की कई ब्लॉकबस्टर मूवी का रिकॉर्ड भी तोड़ा है. चलिए जानते हैं कि 'Kantara Chapter 1' ने अब तक कितने करोड़ की कमाई की?
'Kantara Chapter 1' की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'Kantara Chapter 1' ने 12वें दिन 13.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. पिछले 12 दिनों में ये फिल्म का सबसे कम कलेक्शन है. इसी के साथ ही फिल्म ने भारत में अब तक 451.90 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं, इसकी ऑक्यूपेंसी में भी कमी देखी गई, जो कुल 34.86% रही. जिसमें सुबह के शो में 15.91%, दोपहर के शो में 30.82%, शाम के शो में 43.11%, और रात के शो में 49.59% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें: KBC 17: ओवरकॉन्फिडेंट कंटेस्टेंट नहीं दे पाया ‘रामायण’ से जुड़े इस सवाल जवाब, खाली हाथ लौटा घर
'Kantara Chapter 1' वर्ल्डवाइड कलेक्शन
फिल्म 'Kantara Chapter 1' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी काफी अच्छी-खासी कमाई की है. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 635.5 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. इस कमाई के साथ 'Kantara Chapter 1' ने इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'Saiyaara' (570.3), 'Lokah: Chapter 1 - Chandra' (301.98), 'Mahavatar Narsimha' (326.72), और 'Sankranthiki Vasthunam' (255.48) को पीछे छोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें: ‘उनकी नई फिल्म सिकंदर से बड़ी…’, एआर मुरुगादॉस पर सलमान ने कसा तंज, जानें क्या बोले भाईजान
ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर से कितनी दूर है फिल्म?
ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'Kantara Chapter 1' अपनी शानदार कमाई के साथ इस साल दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. फिलहाल, 'Kantara Chapter 1' सिर्फ विक्की कौशल की फिल्म 'Chhava' (807.91) से ही पीछे है, जो इस साल की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म है. 'Chhava' को पीछे करने के लिए 'Kantara Chapter 1' को 200 करोड़ और कमाने होंगे. जिसके बाद 'Kantara Chapter 1' इस साल की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है.