Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 11: साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'Kantara Chapter 1' रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म पिछले 11 दिनों से सिनेमाघरों की टिकट खिड़की पर कब्जा जमाए हुए है. इसी के साथ 'Kantara Chapter 1' की कमाई का ग्राफ भी बढ़ते जा रहा है. पहले वीकेंड की तरह ही दूसरे वीकेंड पर भी फिल्म खूब नोट छाप रही है. अपनी इसी कमाई के साथ ऋषभ शेट्टी की 'Kantara Chapter 1' साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. चलिए आपको बताते हैं कि इस मूवी ने अब तक कितने करोड़ की कमाई की है?
Kantara Chapter 1 की 11वें दिन की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'Kantara Chapter 1' ने 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 39 करोड़ की कमाई की है. ये कहना गलत होगा कि फिल्म को दूसरे वीकेंड के रविवार का पूरा फायदा मिला है. इसी के साथ भारत में 'Kantara Chapter 1' ने अब तक कुल 437.65 करोड़ का व्यापार किया है. वहीं, इसकी कुल ऑक्यूपेंसी 79.33% रही, जिसमें सुबह के शो में 63.78%, दोपहर के शो में 89.08%, शाम के शो में 90.09%, और रात के शो में 74.37% ऑक्यूपेंसी रही.
यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 19’ के घर से ये कंटेस्टेंट होगा बाहर, टूट सकता है इन दो दोस्तों का रिश्ता?
इस साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म
फिल्म 'Kantara Chapter 1' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी कमाल की कमाई की है. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 11वें दिन में वर्ल्डवाइड कुल 560 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. इसी के साथ ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'Kantara Chapter 1' इस साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.
यह भी पढ़ें: Archana Puran Singh के 70 करोड़ के बंगले का हो रहा मेकओवर, शुरू हुई बेटे की शादी की तैयारी?
इस फिल्म से पीछे है Kantara Chapter 1
'Kantara Chapter 1' ने भारतीय और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'Saiyaara', 'Coolie', 'Mahavatar Narsimha', 'War 2', और 'Lokah: Chapter 1 - Chandra' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़ कर इस साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी है. इस समय 'Kantara Chapter 1' सिर्फ विक्की कौशल की फिल्म 'Chhaava' से पीछे है.