Kantara Chapter-1 Box Office Collection Day 1: कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'Kantara Chapter-1' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस के बीच 'Kantara Chapter-1' को लेकर काफी एक्साइटमेंट थी. मूवी को लेकर फैंस का ये क्रेज ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिला. 'Kantara Chapter-1' ने पहले दिन ही पवन कल्याण की 'They call him OG' को टक्कर दे दी है. चलिए आपको बताते हैं ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की है?
'Kantara Chapter-1' की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'Kantara Chapter-1' ने पहले दिन 60 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. इसी के साथ 'Kantara Chapter-1' इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. पहले दिन इसकी कुल कन्नड़ ऑक्यूपेंसी 88.13% रही, जिसमें सुबह के शो में 73.56%, दोपहर के शो में 96.14%, शाम के शो में 90.78%, और रात के शो में 92.04% रहा.
यह भी पढ़ें: पूरे अक्टूबर लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का इस महीने रिलीज होंगी ये फिल्में, लिस्ट में एक तो तेलगु मूवी
ऋषभ शेट्टी ने दी बराबरी की टक्कर
ऋषभ शेट्टी की 'Kantara Chapter-1' ने ओपनिंग डे पर इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली 3 फिल्मों को बराबरी की टक्कर दी है. इसमें पिछले हफ्ते ही रिलीज हुई पवन कल्याण की 'OG,' रजनीकांत की 'Coolie,' और जूनियर एनटीआर-ऋतिक रोशन की 'War 2' शामिल है. जहां 'Kantara Chapter-1' ने पहले दिन 60 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं, 'OG' ने 63.75 करोड़, 'Coolie' ने 65 करोड़ और 'War 2' ने 52 करोड़ रुपये की ओपनिंग डे पर कलेक्शन की थी.
'Kantara Chapter-1' की कास्ट
फिल्म 'Kantara Chapter-1' ऋषभ शेट्टी की साल 2022 में आई फिल्म 'Kantara' की प्रीक्वल है. इस मूवी में ऋषभ शेट्टी के अलावा एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत, जयराम, गुलशन देवैया, किशोर कुमार जी, और प्रमोद शेट्टी भी मुख्य भूमिका में हैं.