Kannappa Teaser : प्रभास-अक्षय की ‘कन्नपा’ का टीजर आउट, देख क्या बोली पब्लिक?
Kannappa
Kannappa Teaser Public Review: 'बाहुबली' और 'कल्की' जैसी फिल्मों के बाद अब साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी अगली फिल्म ‘कन्नप्पा’ में एक अलग ही अवतार में नजर आने वाले हैं। प्रभास के साथ इस फिल्म में बॉलीवु़ड स्टार अक्षय कुमार भी अहम रोल में दिखने वाले हैं। ‘कन्नप्पा’ मल्टीस्टारर साउथ इंडियन फिल्म है, जिसका टीजर फाइनली आउट हो गया है। इस टीजर का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे,क्योंकि इस फिल्म में साउथ के कई जाने-माने स्टार्स अहम रोल में दिखने वाले हैं। प्रभास के अलावा , विष्णु मांचू अहम रोल में दिखने वाले हैं, टीजर में इसकी झलक देखने को मिली है। आइए बताते हैं कि प्रभास की अपकमिंग फिल्म की पहली झलक देखने के बाद लोगों का क्या रिएक्शन है।
यह भी पढ़ें: Kiara-Sidharth के घर गूंजेगी किलकारी, कपल ने पोस्ट शेयर कर दी गुड न्यूज
‘कन्नप्पा’ का टीजर आउट (Kannappa Teaser)
‘कन्नप्पा’ का 1 मिनट 25 सेकंड का टीजर आउट हो चुका है, जिसकी शुरुआत एक आवाज के साथ होती है, जिसमें सुनाई देता है 'संकट का समय हमारे बहुत निकट आ पहुंचा है, शत्रु यमदूतों की तरह हमारे कबीले का नाश करने आ रहे हैं…' विष्णु मांचू को एक यौद्धा के अवतार में नजर आते हैं, जो अपने कबीले को एक हमले से बचाने की कसम खाते दिखाई देते हैं। अक्षय कुमार भगवान शिव और काजल अग्रवाल माता पार्वती के किरदार में नजर आते हैं और आखिरी में प्रभास की एंट्री दिखाई गई है, सबसे पहले उनकी एक आंख नजर आती है, जो पूरे टीजर का सबसे खास पल है। प्रभास की एंट्री से ही साफ हो गया है कि यह फिल्म पर्दे पर तूफान उठाने वाली है।
पब्लिक को कैसा लगा टीजर ?
अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस मधुबाला भी अहम रोल में हैं, जो अजय देवगन की फिल्म 'फूल और कांटे' में नजर आई थीं। प्रभास और विष्णु मांचू की आगामी फिल्म ‘कन्नप्पा’ के टीजर पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'प्रभास का आखिरी अनमोल लुक', दूसरे यूजर ने कमेंट कर बोला, 'प्रभास का आखिरी इंट्रोक्शन शानदार', एक अन्य यूजर ने बोला, 'प्रभास की झलक गॉड लेवल', एक अन्य ने कहा, 'प्रभास का लुक', तो यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'वाकई रोंगटे खड़े कर देने वाला...अक्षय+प्रभास का कॉम्बो।'
कब रिलीज होगी ‘कन्नप्पा’
साउथ की मचअवेडेट मूवी ‘कन्नप्पा’ 25 अप्रैल 2025 को थियेटर में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में प्रभास, अक्षय कुमार, मधुबाला, विष्णु मांचू, काजल अग्रवाल, मोहन लाल, मोहन बाबू, ऐश्वर्या भास्करन, ब्रह्माजी, देवराज, रघु बाबू, शिव बालाजी, संपत राम, लवी पजनी, सुरेखा वाणी, प्रीति मुकुंदन जैसे स्टार्स फिल्म में नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Shreya Ghoshal का X अकाउंट हैक, सिंगर ने फैंस को दी चेतावनी!
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.