TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Kangana Ranaut Exclusive: ‘इमरजेंसी’ बनाने का क्या है असली मकसद, किसने दिया आइडिया?

Kangana Ranaut Exclusive Interview: कंगना रनौत ने News 24 से खास बातचीत में 'इमरजेंसी', 'राजनीति' और 'बॉलीवुड' में अपने काम को लेकर खुलकर बात की। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर वो 'इमरजेंसी' जैसे मुद्दे पर क्यों फिल्म बनाई है और उन्हें इसका आइडिया कैसे आया?

Kangana Ranaut Exclusive Interview
Kangana Ranaut Exclusive Interview: फिल्म 'इमरजेंसी' 6 सिंतबर 2024 को देशभर के थियेटर में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में लीड रोल में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत नजर आने वाली हैं और कंगना की फिल्म रिलीज से पहले ही कंट्रोवर्सी में फंस गई है। मूवी को लेकर सिख समुदाय विरोध जता रहा है और दूसरी तरफ कांग्रेस समर्थकों का भी कहना है कि इस फिल्म के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की छवि को नेगेटिव दिखाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि अब कंगना रनौत ने खुद सामने आकर बताया है कि उन्हें इस सीरियस मुद्दे पर फिल्म बनाने का आइडिया कैसे और कहां से आया है? कंगना रनौत ने News 24 को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में इन सवालों पर खुलकर बात की।

कहां से आया 'इमरजेंसी' का आइडिया?

कंगना रनौत (Kangana Ranaut Exclusive Interview) की फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है और ऐसे में यह सवाल हर किसी के मन में है कि आखिर कंगना को 'इमरजेंसी' जैसे टॉपिक पर फिल्म बनाने का आइडिया कहां से आया। इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा,  'इमरजेंसी' हमेशा से ही देश के लिए हॉट टॉपिक रहा है और हमारी जनरेशन इस बारे में ज्यादा जानती भी नहीं है। मुझे भी इसे लेकर एक्साइटमेंट रही है कि क्यों इतना बड़ा फैसला लिया गया।' यह भी पढ़ें: पुरुषों के अधीन हो… स्वरा भास्कर ने खोली शोबिज की पोल, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की आड़ में बॉलीवुड पर कसा तंज

जनता और लीडर के बीच का प्यार

कंगना ने आगे कहा, ' इंदिरा गांधी ने कहा था 'I never trust Masses' जो उनकी बायोपिक में भी है। जनता कभी सिर पर उठाती है, तो कभी वो नीचे गिराते है। आज लोग बोलते है कि पीएम राम का अवतार हैं, ये कोई पहली बार नहीं है, यह पहले से है। लोगों को आदत होती है, उन्हें भी अभिनव चंडी दुर्गा और इंदिरा-इंदिरा-इंदिरा उनका नारा था। हर जगह ये गूंजता था। लेकिन वो भी फुटेज मौजूद है, जिसमें वो घर से निकलती थीं तो लोग जूते-चप्पल बरसाते थे।'

कंगना ने फिल्म डाला खास डायलॉग 

कंगना रनौत (Kangana Ranaut Exclusive Interview) ने फिल्म डायरेक्ट भी है और आप जानकर हैरान होंगे कि उन्होंने खुद फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिखी है। ऐसे में फिल्म के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, 'जनता कैसे अपने लीडर को प्यार करती है, लेकिन कैसे वो एक-दूसरे के खिलाफ हो जाते हैं। इसलिए मैंने फिल्म में बहुत एक अहम डायलॉग भी डाला है कि मिसेज गांधी ये कहती हैं कि अगर मैं इनके हक के लिए पूरी दुनिया से लड़ सकती हूं, तो अपने हक के लिए इनसे भी लड़ सकती हूं।' https://www.instagram.com/p/C-7aML1zHHF/?img_index=1

मिसेज गांधी को लेकर बदला नजरिया 

इस दौरान कंगना रनौत ने कहा कि फिल्म बनाने के दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी को लेकर काफी कुछ सर्च किया है, जिसकी वजह से उनका उन्हें लेकर नजरिया भी काफी बदला है। कंगना का कहना था कि फिल्म में जनता और नेता के बीच के प्यार और नफरत के रिश्ता दिखाया गया है। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश की पीएम हसीना के साथ उनके देश की जनता के बर्ताव का भी जिक्र किया, जिन्होंने लंबे समय तक अपने देश की सत्ता पर राज किया। ऐसे में कही न कही साफ है कि कंगना के इस फिल्म को बनाने का मकसद लोगों को एक प्रिय लीडर और उसकी जनता के बीच के रिश्ता दिखाना है। यह भी पढ़ें: ‘मुझे तो देश निकाला मिला…’ बॉलीवुड सिस्टम पर Kangana Ranaut का शॉकिंग खुलासा, एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया सच    

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.