Kangana Ranaut Emergency Postponed: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की ‘इमरजेंसी’ (Emergency) लगातार कॉन्ट्रोवर्सी में बनी हुई है। इस वजह से अब फिल्म की रिलीज डेट को एक बार फिर से पोस्टपोन कर दिया गया है। एक्ट्रेस इस फिल्म की एक्टर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। अब ऐसे में उन्हें तगड़ा झटका लगा है। खबरों की मानें तो लंबे समय से सिख समुदाय इस फिल्म को लेकर हंगामा कर रहा है। इसके चलते कई बार कंगना को जान से मारने की धमकी भी मिली है। हालांकि अभी तक कंगना की ओर से इस फिल्म को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
इमरजेंसी हुई पोस्टपोन
कंगना रनौत लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं, इसकी वजह है उनकी आने वाली फिल्म इमरजेंसी। ये फिल्म 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार थी, लेकिन अब खबर आई है कि इसकी रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है। ऐसे में उन लोगों के लिए बुरी खबर है जो इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। साथ ही अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में कोई अपडेट भी नहीं आया है।
BIG BREAKING: #KanganaRanaut starrer #Emergency postponed; won’t release on September 6.
The G.O.A.T will have a free run in the first week in North India as no major hindi film is releasing on Vinayak Chaturthi.#TheGOAT#TheGreatestOfAlltime pic.twitter.com/XU0ivJe89G— moral wisdom (@WilliamP1547586) September 2, 2024
यह भी पढ़ें: रिलीज पहले ही Pushpa 2 के मेकर्स की हुई बल्ले-बल्ले, ओटीटी राइट्स के लिए वसूली मोटी रकम!
सेंसर बोर्ड ने नहीं दिखाई हर झंडी
कंगना ने सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले बताया था कि उनकी इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड ने अभी तक सर्टिफिकेट नहीं दिया है। इसके पीछे की वजह है सिख समुदाय के लोगों का दबाव। फिल्म की वजह से उन्हें तो धमकियां मिल ही रही थीं, अब सेंसर बोर्ड को भी धमकी मिल रही है। ऐसे में सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया। अब पास नहीं होगी तो सिनेमाघर में रिलीज कैसे होगी।
#Emergency pic.twitter.com/Klko20kkqY
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 30, 2024
क्या है वो सीन जिसे लेकर हुआ विवाद
आप सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा कौन सा सीन है जिसकी वजह से फिल्म को लेकर इतना विवाद हो रहा है। दरअसल जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो उसमें जरनैल सिंह भिंडरावाले को खालिस्तान आंदोलन करते हुए दिखाया गया,जो विवाद का कारण बन गया। इस सीन पर शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली वाली शाखा ने लीगल एक्शन लिया है। वहीं खुद कंगना का भी कहना है कि इस फिल्म में से कुछ सीन हटाने की मांग की जा रही है, लेकिन उन सीन को हटा दिया जाएगा तो फिल्म में तो कुछ देखने के लिए ही नहीं बचेगा।
यह भी पढ़ें: मोहनलाल के बाद हेमा कमेटी रिपोर्ट पर बोले दिग्गज एक्टर ममूटी, कहा- पुलिस को ईमानदारी से…