Saturday, 14 September, 2024

---विज्ञापन---

फिर अटकी Kangana Ranaut की Emergency, क्यों पोस्टपोन हुई रिलीज डेट?

Kangana Ranaut Emergency Postponed: कंगना रनौत को बड़ा झटका लगा है उनकी फिल्म जो 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, उसे पोस्टपोन कर दिया गया है। उसके पीछे की वजह भी सामने आ गई है, हालांकि अभी कंगना ने कुछ रिएक्ट नहीं किया है...

Kangana Ranaut
इमेज क्रेडिट: Google

Kangana Ranaut Emergency Postponed: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की ‘इमरजेंसी’ (Emergency) लगातार कॉन्ट्रोवर्सी में बनी हुई है। इस वजह से अब फिल्म की रिलीज डेट को एक बार फिर से पोस्टपोन कर दिया गया है। एक्ट्रेस इस फिल्म की एक्टर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। अब ऐसे में उन्हें तगड़ा झटका लगा है। खबरों की मानें तो लंबे समय से सिख समुदाय इस फिल्म को लेकर हंगामा कर रहा है। इसके चलते कई बार कंगना को जान से मारने की धमकी भी मिली है। हालांकि अभी तक कंगना की ओर से इस फिल्म को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

इमरजेंसी हुई पोस्टपोन

कंगना रनौत लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं, इसकी वजह है उनकी आने वाली फिल्म इमरजेंसी। ये फिल्म 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार थी, लेकिन अब खबर आई है कि इसकी रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है। ऐसे में उन लोगों के लिए बुरी खबर है जो इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। साथ ही अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में कोई अपडेट भी नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: रिलीज पहले ही Pushpa 2 के मेकर्स की हुई बल्ले-बल्ले, ओटीटी राइट्स के लिए वसूली मोटी रकम!

सेंसर बोर्ड ने नहीं दिखाई हर झंडी

कंगना ने सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले बताया था कि उनकी इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड ने अभी तक सर्टिफिकेट नहीं दिया है। इसके पीछे की वजह है सिख समुदाय के लोगों का दबाव। फिल्म की वजह से उन्हें तो धमकियां मिल ही रही थीं, अब सेंसर बोर्ड को भी धमकी मिल रही है। ऐसे में सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया। अब पास नहीं होगी तो सिनेमाघर में रिलीज कैसे होगी।

क्या है वो सीन जिसे लेकर हुआ विवाद

आप सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा कौन सा सीन है जिसकी वजह से फिल्म को लेकर इतना विवाद हो रहा है। दरअसल जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो उसमें जरनैल सिंह भिंडरावाले को खालिस्तान आंदोलन करते हुए दिखाया गया,जो विवाद का कारण बन गया। इस सीन पर शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली वाली शाखा ने लीगल एक्शन लिया है। वहीं खुद कंगना का भी कहना है कि इस फिल्म में से कुछ सीन हटाने की मांग की जा रही है, लेकिन उन सीन को हटा दिया जाएगा तो फिल्म में तो कुछ देखने के लिए ही नहीं बचेगा।

यह भी पढ़ें: मोहनलाल के बाद हेमा कमेटी रिपोर्ट पर बोले दिग्गज एक्टर ममूटी, कहा- पुलिस को ईमानदारी से…

First published on: Sep 02, 2024 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.