TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Kangana Ranaut ने फैंस को दी गुड न्यूज! Valentine’s Day पर करेंगी नई शुरुआत, पूरा हुआ ड्रीम

Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने खुद सोशल मीडिया पर फैंस के साथ यह गुड न्यूज शेयर की है। कंगना के फैंस उनके इस गुड न्यूज के बारे में जानकर काफी खुश होने वाले हैं,जिसकी शुरुआत वो प्यार के दिन यानी 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन करेंगी।

Kangana Ranaut file photo
Kangana Ranaut: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। एक्टिंग और राजनीति में अपना हाथ आजमाने के बाद अब कंगना रनौत नई शुरुआत करने जा रही हैं। कंगना रनौत ने खुद सोशल मीडिया पर फैंस के साथ यह गुड न्यूज शेयर की है। कंगना के फैंस उनके इस गुड न्यूज के बारे में जानकर काफी खुश होने वाले हैं,जिसकी शुरुआत वो प्यार के दिन यानी 14 फरवरी के दिन करेंगी। हालांकि कंगना का यह बचपन का सपना था, जिसके पूरे होने पर एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। आइए आपको बताते हैं आखिर हम किस गुड न्यूज की बात कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: ‘सर्जरी करवाना गलत नहीं…’, Khushi Kapoor ने लुक्स को लेकर किया बड़ा खुलासा; ट्रोलिंग का झेला दर्द

कंगना रनौत का नया पोस्ट (Kangana Ranaut)

एक्टिंग के बाद राजनीति में हाथ आजमाने के बाद अब कंगना रनौत अब अपने बचपन के सपने को पूरा करने जा रही हैं। कंगना अब एक रेस्टोरेंट की मालकिन बन गई हैं, वो हिमालय में अपना नया कैफे खोलने जा रही हैं, जिसका नाम द माउंटेन स्टोरी रखा है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियोज के जरिए फैंस को अपने नए खूबसूरत कैफे की पहली झलक दिखाई है।

14 फरवरी को करेंगी ओपनिंग  (Kangana Ranaut)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) ने पोस्ट में यह भी खुलासा किया है कि वो अपने नए कैफे को 14 फरवरी यानी Valentine's Day के दिन ओपनिंग करेगी। कंगना ने एक प्रमोशनल वीडियो में बताया है कि उनका कैफे मां की रसोई की यादों को समर्पित है, जिसके बाद वो पारंपरिक हिमाचली खाने की थाली दिखाती हैं। वीडियो में कंगना कहती हैं कि यह आपके साथ मेरे रिश्ते की कहानी है।

बचपन का सपना हुआ साकार

कंगना के कैफे में पहाड़ी कल्चर की झलक देखने को मिली है, जो उसे अलग बना रही हैं। इसके साथ ही कंगना ने कैप्शन में लिखा, 'बचपन का सपना साकार हुआ, हिमालय की गोद में मेरा छोटा सा कैफे। द माउंटेन स्टोरी, यह एक प्रेम कहानी है। द माउंटेन स्टोरी 14 फरवरी को शुरू हो रही है।' इसके अलावा उन्होंने फोटोज के साथ लिखा, 'पहाड़ मेरी हड्डियाँ हैं, नदियाँ मेरी रगें हैं, जंगल मेरे विचार हैं और तारे मेरे सपने हैं।' यह भी पढ़ें: मशहूर प्रोड्यूसर डबल मर्डर केस में दोषी करार, 7 औरतों के रेप केस में भी निकले गुनाहगार  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.