कर्नाटक बैन के बीच Thug Life ने कर दी करोड़ों की कमाई, अबतक इतना हुआ कलेक्शन
Thug Life (Image Credit: Instagram)
Thug Life Box Office Collection Day 1: कमल हासन और मणिरत्नम की जोड़ी पूरे 27 साल एक तमिल गैंगस्टर ड्रामा फिल्म लेकर आए हैं। इस फिल्म में कमल हासन के अलावा सिलंबरासन, त्रिशा कृष्णन और अभिरामी जैसे स्टार्स लीड रोल में दिखे हैं। कमल हासन की फिल्म कर्नाटक में रिलीज नहीं हुई है और उसका असर फिल्म की कमाई पर भी देखने को मिला है। हालांकि उसके अलावा आज यानी 5 जून को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने पहले दिन अब तक कितनी कमाई कर ली है।
यह भी पढ़ें: Deepika Padukone के EX बॉयफ्रेंड ने किए शॉकिंग खुलासे, बताया क्यों 2 साल बाद टूटा रिश्ता?
पहले दिन अब तक फिल्म ने कमाए इतने करोड़
साउथ सुपरस्टार कमल हासन स्टारर ठग लाइफ रिलीज से पहले से सुर्खियों में बनी हुई है और अब जब फिल्म रिलीज हो गई है। तो दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है, ये एक गैंगस्टर ड्रामा एक्शन फिल्म है, जिसमें कमल हासन का धांसू अवतार नजर आया है। सैकल्निक रिपोर्ट के मुताबिक, शाम 7 बजे तक जो आंकड़े सामने आए उसके अनुसार, ठग लाइफ ने इंडिया में 10.24 करोड़ की कमाई कर डाली है। अब देखना है कि फिल्म रात भर में कितनी कमाई करती है।
कर्नाटक में रिलीज पर लगी रोक
दरअसल, एक्टर कमल हासन ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान 'कन्नड़ तमिल से उत्पन्न' कह नए विवाद को जन्म दे दिया था और उन्होंने अपने बयान पर माफी मांगने से भी इनकार किया। इसी वजह से फिल्म कर्नाटक में बैन हो गई। कर्नाटक में फिल्म की रिलीज पर रोक का असर कमाई पर भी देखने को मिला है, क्योंकि अगर फिल्म कर्नाटक में भी रिलीज हो जाती। तो अब तक फिल्म की कमाई 15 करोड़ के करीब होती।
‘ठग लाइफ’ की कहानी
इसकी शुरुआत साल 1994 में दिल्ली से होती है, जहां एक गैंगस्टर रंगराया शक्तिवेल नायकर से सुलह करने के लिए एक और गैंगस्टर सदानंद आता है। लेकिन सदानंद के हर दांव में धोखा है, इस मुलाकात के बहाने संदानंद शक्तिवेल की लोकेशन की टिप पुलिस को दे देता है। पुलिस के एनकाउंटर आपरेशन से रंगराया शक्तिवेल, एक छोटे बच्चे आमरन को अपनी ढाल बनाकर वहां से निकलता है, जिसे वो 22 साल बाद अपने गैंग की कमान आमरन को सौंपता है।
यह भी पढ़ें: Housefull 5 के लिए अक्षय कुमार ने कितनी वसूली रकम, जानें बाकी स्टार्स की फीस?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.