TrendingWomen's Day 2025Khatron ke khiladi 15

---Advertisement---

‘मां ने नहीं किया सुसाइड का प्रयास…’, सिंगर कल्पना की बेटी किया दावा!

Singer Kalpana News: प्लेबैक सिंगर कल्पना द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या के प्रयास की खबरों को उनकी बेटी ने सिरे नकार दिया है। उनकी बेटी ने एक प्रेस कॉन्प्रेंस में कहा है कि उनकी मां ने आत्महत्या का प्रयास नहीं किया है बल्कि यह कुछ दवाओं की ओवरडोज का मामला था।

सिंगर कल्पना राघवेंद्र
Singer Kalpana News: प्लेबैक सिंगर कल्पना राघवेंद्र को बीते 4 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस दौरान खबर आई थी कि उन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार उनको वेंटीलेटर पर रखा गया था। अब 5 मार्च को उनकी बेटी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनकी मां ने आत्महत्या का प्रयास नहीं किया है। कल्पना के अस्पताल में भर्ती होने के रिपोर्ट्स आईं थीं कि उन्होंने अपनी बड़ी बेटी के साथ विवाद के बाद ये कठोर कदम उठाया है। कल्पना की बेटी ने उनकी मां के आत्महत्या के प्रयास और परिवार में समस्याओं की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि 'मेरी मां को कोई भी समस्या नहीं है।' वह बिल्कुल स्वस्थ, ठीक और खुश हैं। वे एक सिंगर हैं और पीएचडी व एलएलबी भी कर रही हैं, जिसके कारण उनको अनिद्रा की समस्या हो गई थी। अनिद्रा के इलाज के उन्होंने डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्राइबड दवाओं को लिया। तनाव के चलते उन्होंने दवाओं की ओवरडोज ले ली। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से अनुरोध किया कि कृपया किसी भी खबर को तोड़-मरोड़कर पेश न करें और गलत अर्थ न निकालें।

मेरे माता-पिता दोनों खुश

कल्पना की बेटी ने अपने मां की पर्सनल लाइफ में बढ़ती समस्याओं की अफवाहों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 'मेरी मां बिल्कुल ठीक हैं और मेरे माता-पिता दोनों खुश हैं।' मेरे परिवार में सभी लोग ठीक हैं। वह जल्द ही वापस आ जाएंगी। यह आत्महत्या का प्रयास नहीं था। सिर्फ अनिद्रा की दवाई की हल्की ओवरडोज लेने का मामला था।

बेहोश पाई गईं थीं कल्पना

बीते मंगलवार को सिंगर कल्पना कथित तौर पर हैदराबाद के निजामपेट अपार्टमेंट के अपने घर में बेहोश पाई गई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कल्पना ने मंगलवार को दवाई खा ली थी। जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो अपार्टमेंट की सिक्योरिटी और निवासियों ने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस उनके घर में दाखिल हुई तो उन्हें बेहोशी की हालत में पाया गया। इसके बाद कल्पना को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। घटना के समय उनके पति चेन्नई में थे। घटना की जानकारी पाते ही वे वापस आ गए। पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। ये भी पढ़ें- TV पर बैन ये फिल्म OTT पर सुपरहिट, बॉक्स ऑफिस पर भी कमाए थे 115 करोड़        

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.