कौन थीं एक्ट्रेस Kalpana Kartik? जिन्होंने पति के साथ की सिर्फ 6 फिल्में, सभी रही सुपरहिट
Photo Credit- Social Media
एक ऐसा समय था जब हर कोई स्टार बनने के लिए भागदौड़ करता था, लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी भी थीं जिन्होंने बिना ज्यादा शोर-शराबे के अपनी पहचान बनाई और फिर चुपचाप फिल्मों से दूर हो गईं। उनका करियर छोटा था, लेकिन उनकी सफलता बेहद खास रही। हम बात कर रहे हैं कल्पना कार्तिक की, जिन्हें असल जिंदगी में मोना कहा जाता था।
कल्पना कार्तिक कौन थीं?
मोना एक ईसाई परिवार में पैदा हुई थीं। उन्होंने फिल्मों में आने से पहले मिस शिमला का खिताब जीता था, जिससे उन्हें अचानक ही लाइमलाइट मिल गई। उसी दौरान मशहूर डायरेक्टर चेतन आनंद की नजर उन पर पड़ी। दिलचस्प बात ये है कि चेतन आनंद की पत्नी और मोना आपस में रिश्तेदार थीं। मोना की खूबसूरती और सादगी ने उन्हें इतना प्रभावित किया कि उन्होंने मोना को फिल्मों में आने का मौका दिया और यहीं से कल्पना कार्तिक का सफर शुरू हुआ।
फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद उन्होंने सिर्फ छह फिल्मे की, लेकिन सभी सुपरहिट रहीं। खास बात यह थी कि उन्होंने हर फिल्म में सिर्फ देव आनंद के साथ ही काम किया, जो बाद में उनके पति भी बने। दोनों की जोड़ी ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों जगह खूब पसंद की गई।
उन्होंने करियर क्यों छोड़ा?
शादी के बाद कल्पना ने फिल्मों से दूरी बना ली। कहा जाता है कि उन्होंने देव आनंद से शादी फिल्म की शूटिंग के दौरान ही की थी। उस समय जब ज्यादातर लोग शोहरत के पीछे भागते हैं, कल्पना ने एक सादा जिंदगी चुनी।
उनकी खास बात क्या थी?
कल्पना कार्तिक ने कभी स्टार बनने की होड़ में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन फिर भी वे एक स्टार बन गईं। उन्होंने जितना भी काम किया, उसमें क्वालिटी थी और एक गरिमा भी। उन्होंने चुपचाप इंडस्ट्री को अलविदा कहा, लेकिन उनकी मौजूदगी और काम को आज भी याद किया जाता है। कल्पना कार्तिक उस दौर की एक शांत लेकिन प्रभावशाली अभिनेत्री थीं, जिन्होंने कम वक्त में गहरी छाप छोड़ी।
ये भी पढ़ें- ‘Saiyaara’ पसंद आई? तो OTT पर देखें दिल छू लेने वाली ये 5 दर्दभरी प्रेम कहानियां
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.