TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Rayan एक्टर ने मंदिर में लिए सात फेरे, दूल्हन संग शर्टलेस होकर शेयर की तस्वीरें

kalidas jayaram Wedding Photos: शादी का सीजन चल रहा है और अब एक और मशहूर एक्टर शादी के बंधन में बंध गया है। 30 साल के 'रायन' एक्टर ने मंदिर में अपनी गर्लफ्रेंड शादी रचाई है और कुछ फोटोज फैंस के साथ शेयर की है।

rayan
Kalidas Jayaram Wedding Photos: शादी का सीजन चल रहा है और इस सीजन में कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंध रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली के बाद अब अनुराग कश्यप की बेटी आलिया भी जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं। आज उनकी हल्दी की तस्वीरें सामने आई हैं और इसी बीच एक और फेमस एक्टर ने सात फेरे लिए हैं। साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्म 'रायन' में अपनी एक्टिगं का जादू चलाने वाले एक्टर कालिदास जयराम ने भी शादी कर ली है।

गर्लफ्रेंड संग एक्टर ने लिए सात फेरे

मलयालम एक्टर कालिदास जयराम ने अपनी गर्लफ्रेंड और मॉडल तारिणी कलिंगरायार संग सात फेरे लिए हैं। कालिदास जयराम और तारिणी ने सादगी भरे अंदाज में 8 दिसंबर को केरल के गुरुवयूर मंदिर में शादी की है। कालिदास जयराम ने इंस्टाग्राम पर अपनी वाइफ के साथ तस्वीरें शेयर कीं हैं, जिससे साफ है कि दोनों साउथ इंडियन स्टाइल में सादगी भरे अंदाज में हमेशा के लिए एक दूजे का हाथ थामा है।

शर्टलेस नजर आए दूल्हे राजा (Kalidas Jayaram Wedding Photos)

कालीदास जयराम ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें दुल्हन मरुन कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दूसरी तरफ एक्टर ने शर्टलेस हैं और उन्होंने सिर्फ धोती पहन रखी है। बता दें कि कालीदास के पिता साउथ फिल्मों के जाने-माने एक्टर जयराम हैं और अब वो ससुर बन गए हैं। कालीदास और तारिणी की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।  

गुरुवयूर मंदिर से खास नाता 

बता दें कि एक्टर कालीदास और उनके परिवार का केरल के गुरुवयूर मंदिर से खास कनेक्शन है, यह मंदिर उनके लिए बहुत महत्व रखता है, क्योंकि इसी मंदिर में कालीदास के पिता जयराम और उनकी वाइफ पार्वती ने भी शादी की थी। कालीदास और तारिणी की शादी में केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री और सांसद एक्टर सुरेश गोपी भी शामिल हुए थे, उन्होंने न्यूली वेड कपल को अपना आशीर्वाद दिया। यह भी पढ़ें: तलाकशुदा हैं Salman की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लूलिया, कौन हैं एक्स हस्बैंड? क्या खान परिवार की बनेंगी बहू यह भी पढ़ें: Shahrukh से आगे निकले Allu Arjun, 3 दिन में Pushpa 2 ने निकाल ली लागत, अब होगा प्रॉफिट ही प्रॉफिट

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.