जब Kajol ने ठुकराई थी आमिर खान की Mela, फ्लॉप फिल्म से बचा था करियर!
Kajol Rejected Aamir Khan Mela Movie
Kajol Rejected Aamir Khan Mela Movie: बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस काजोल और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान, दोनों ही इंडस्ट्री के बेहद पॉपुलर स्टार में से एक हैं। अपनी अलग-अलग तरह की एक्टिंग के बावजूद, दोनों ने कुछ फिल्मों में साथ काम किया है। हालांकि, एक वक्त ऐसा भी आया जब काजोल ने आमिर खान के साथ फिल्म करने से मना कर दिया था। ये उस दौर का वक्त था जब फिल्म मेला की कास्टिंग हो रही थी।
काजोल ने फिल्म मेला करने से किया था इनकार?
साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'मेला' में काजोल को लीड रोल के लिए चुना गया था। लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से साफ इनकार कर दिया। बाद में यह रोल ट्विंकल खन्ना को ऑफर कर दिया गया था। उन्होंने इस फिल्म के बाद एक्टिंग को अलविदा कह दिया। 'मेला' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी।
आखिर क्यों काजोल ने छोड़ी फिल्म?
'मेला' के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए काजोल द्वारा फिल्म रिजेक्ट करने के बारे में बताया था। उन्होंने बताया कि काजोल को आमिर खान के साथ काम करने में कुछ हिचकिचाहट थी इसीलिए उन्होंने इसे मना कर दिया था। काजोल "वन-टेक आर्टिस्ट" हैं, यानी वह एक ही टेक में फाइनल शॉट दे देती हैं। वहीं आमिर खान कई टेक लेते हैं और हर सीन पर बार-बार काम करते हैं। इस वजह से काजोल को लगता था कि वह आमिर के काम करने के तरीके के साथ सहज महसूस कर पाएंगी या नहीं।
फिल्म के फ्लॉप होने से बचीं काजोल!
जब फिल्म 'मेला' रिलीज हुई, तो यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। इसने लगभग 25-28 करोड़ रुपये ही कमा पाए थे। फिल्म को दर्शकों से खराब रीव्यू मिले थे। ट्विंकल खन्ना ने भी बाद में खुलासा किया था कि उन्हें इस फिल्म में एक्टिंग करने के लिए कभी खास दिलचस्पी नहीं थी। यह फिल्म उनके करियर की आखिरी फिल्म बन गई। काजोल का इस फिल्म को ना कहना उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ।
यह भी पढे़ं: Sanam Teri Kasam के बाद इस फिल्म को री-रिलीज करने की डिमांड, सलमान-आमिर बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे धूम
आमिर और काजोल ने बाद में साथ काम किया?
'मेला' में काजोल ने काम नहीं किया था लेकिन बाद में उन्होंने आमिर खान के साथ सुपरहिट फिल्म में काम किया। ये फिल्म 'फना' थी जो साल 2006 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई और इसमें दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
फिल्म के दौरान आमिर और निर्देशक के बीच विवाद? रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'मेला' की शूटिंग के दौरान आमिर खान और डायरेक्टर धर्मेश दर्शन के बीच कुछ मतभेद थे। ऐसा कहा जाता है कि आमिर फिल्म पर उतना ध्यान नहीं दे रहे थे, जितना अपने भाई फैजल खान को एक अच्छी शुरुआत देने पर लगा रहे थे। वहीं बात काजोल की करें तो फिल्म 'मेला' को ठुकराने का फैसला उनके करियर के लिए फायदेमंद साबित हुआ। फिल्म के फ्लॉप होने से वह बच गईं और बाद में उन्होंने आमिर खान के साथ एक हिट फिल्म में काम किया।
यह भी पढे़ं: ‘मैं कीचड़ में पत्थर नहीं मारता…’ Ameesha Patel पर ‘गदर’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा की तीखी टिप्पणी
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.