Wednesday, 4 December, 2024

---विज्ञापन---

बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस ने शाहरुख की मूवी ठुकराई, बाद में पछताई; फिल्म ने दनादन छापे नोट

Kajol Rejects Shahrukh Khan Movie: शाहरुख खान की एक टॉप मूवी को स्टार एक्ट्रेस ने ठुकरा दिया था। वहीं इसके बाद फिल्म ने दनादन कमाई की थी। आइए आपको बताते हैं हम किस मूवी की बात कर रहे हैं?

Kajol Rejects Shahrukh Khan Movie: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान आज इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में कई धांसू मूवीज दे दर्शकों का दिल जीता है। वहीं उनकी एक मूवी ऐसी है जिसे स्टार एक्ट्रेस ने ठुकरा दिया था। हालांकि वो स्टार एक्ट्रेस किंग खान के साथ कई मूवीज कर चुकी हैं और दोनों की जोड़ी इंडस्ट्री में काफी हिट भी हैं। इसके बाद भी एक्ट्रेस ने मूवी ठुकरा दी और वो मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। जी हां हम बात कर रहे हैं काजोल की। काजोल ने शाहरुख की ‘जोश’ मूवी में काम करने से इनकार कर दिया था। आइए आपको भी बताते हैं आखिर क्यों एक्ट्रेस ने मूवी में काम करने से मना किया था?

मूवी के गाने हैं सुपरहिट

शाहरुख की ‘जोश’ मूवी काफी पॉपुलर रही है। फिल्म के गाने भी काफी फेमस हुए थे। फिल्म के निर्माता मंसूर खान ने टाइम्स नाउ और हाउ यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया है कि मूवी के लिए सबसे पहले काजोल से बात की गई थी। मंसूर ने बताया, ‘काजोल को मैक्स की बहन का रोल दिया गया था। लेकिन एक्ट्रेस ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी मूवी करने के बाद इसे बेअदबी बताया।’

यह भी पढ़ें: Govinda संग अफेयर की अफवाहों पर Neelam Kothari ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- खेल का हिस्सा…

काजोल ने क्यों की थी रिजेक्ट?

मंसूर ने कहा, ‘कहानी सुनने के बाद काजोल मेरे घर से उठकर जाने लगीं। मैंने पूछा कि काजोल क्या तुम ये मूवी कर रही हो? एक्ट्रेस ने कहा कि मैं ‘मैक्स’ का किरदार निभाना चाहती हूं और वह चली गईं।’ इसके बाद ये रोल ऐश्वर्या राय की झोली में जा गिरा और ऐश्वर्या ने मूवी में ‘मैक्स’ की बहन ‘शर्ली’ का किरदार बखूबी निभाया। साल 2000 में आई इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 1.5 करोड़ की कमाई की थी।

शाहरुख हो गए थे कंफ्यूज

वहीं काजोल के रिजेक्ट करने के बाद शाहरुख खान भी इस मूवी को रिजेक्ट करने वाले थे। शाहरुख ‘मैक्स’ के किरदार को लेकर कंफ्यूज थे। शाहरुख को गलतफहमी हो गई थी कि मूवी में आमिर खान को लिया गया है। इसके बाद मेकर्स ने उनकी ये गलतफहमी दूर की और शाहरुख ने ‘मैक्स’ का किरदार निभा इतिहास रच दिया। मूवी में ऐश्वर्या और शाहरुख ने जुड़वा बहन-भाई का किरदार निभाया था। ऑडियंस को दोनों की जोड़ी खूब पसंद आई थी। वहीं इस मूवी ने ऐश्वर्या का कैरियर भी चमका दिया था और उनकी गिनती स्टार्स में होने लगी थी।

यह भी पढ़ें: Naga Chaitanya Net Worth: करोड़ों की हवेली और चमचमाती गाड़ियों के मालिक हैं चैतन्य, जानें कमाई

First published on: Nov 23, 2024 02:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.